दिल्ली में कोरोना संक्रमण की दर में भारी कमी आने के बावजूद केजरीवाल सरकार इसके संभावित खतरे के मद्देनजर स्वास्थ्य के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के लिए युद्धस्तर काम कर रही है. दिल्ली में ऑक्सीजन संकट पैदा न हो, इसके मद्देनजर केजरीवाल सरकार अपने सरकारी अस्पतालों को ऑक्सीजन के मामले में आत्मनिर्भर बना रही है. इस संबंध में उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि केजरीवाल सरकार दिल्ली के किसी भी अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी नहीं होने देगी. दिल्ली में संक्रमण की दर कम हुई है, लेकिन सरकार भविष्य में आने वाले किसी भी संकट से लड़ने के लिए पूरी तरह तैयार है. दिल्ली सरकार यहां के अस्पतालों में पीएसए ऑक्सीजन प्लांट्स लगा रही है, ताकि अस्पतालों की बाहर से ऑक्सीजन लेने की निर्भरता कम हो सके और आपातकाल के दौरान दूसरे अस्पताल भी इन प्लांट्स से ऑक्सीजन सिलेंडर रिफिल करा सकें.
उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने आगे कहा कि कोरोना की दूसरी लहर के दौरान दिल्ली में ऑक्सीजन की भारी मांग थी और कई मौकों पर अस्पतालों को ऑक्सीजन की किल्लत से जूझना पड़ा था. भविष्य में किसी भी संकट के दौरान ऐसी स्थिति उत्पन्न न हो, इसके लिए केजरीवाल सरकार, दिल्ली के अस्पतालों को ऑक्सीजन के मामले में आत्मनिर्भर बना रही है, साथ ही अस्पतालों में ऑक्सीजन बेड्स भी बढ़ाए जा रहे हैं.
वहीं, स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि आज 27 पीएसए प्लांट और दो क्रायोजेनिक ऑक्सीजन रिफिलिंग प्लांट की शुरुआत की गई है. कोरोना के मद्देनजर इन प्लांट्स को स्थापित किया गया है. इन पीएसए प्लांट की मदद से ऑक्सीजन के एक बड़े हिस्से का उत्पादन अब दिल्ली सरकार के अस्पतालों में ही किया जा सकेगा. इन 27 पीएसए प्लांट में से एलएनजेपी अस्पताल में 3 और भगवान महावीर अस्पताल में एक प्लांट की शुरुआत की गई. इनकी क्षमता 5.31 मीट्रिक टन और 1.80 मीट्रिक टन है.
स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने आगे कहा कि केजरीवाल सरकार आने वाले त्योहारों के दौरान कोरोना के संक्रमण को रोकने को लेकर पूरी एहतियात बरत रही है. दिल्ली सरकार ने पहले ही ग्रेडेड रिस्पॉन्स सिस्टम को लागू कर दिया है, जिसके तहत जब दिल्ली में एक हजार टेस्ट किए जाने पर 5 लोग संक्रमित पाए जाएंगे, तो यह रिस्पॉन्स सिस्टम शुरू हो जाएगा. फिलहाल 10 हजार टेस्ट में से केवल 3 से 5 लोग ही संक्रमित पाए जा रहे हैं.
दिल्ली सरकार की तरफ से लगाए जा रहे 73 PSA प्लांट
वहीं, स्वास्थ्य मंत्री, परिवहन मंत्री और समाज कल्याण मंत्री ने 31 मीट्रिक टन क्षमता के 27 पीएसए ऑक्सीजन संयंत्रों का उद्घाटन किया. स्वास्थ्य मंत्री ने सिरासपुर में 12.5 मीट्रिक टन क्षमता वाले दो बॉटलिंग प्लांट का भी उद्घाटन किया. यह 2 बॉटलिंग प्लांट 24 घंटे में 1400 जंबो सिलेंडर को भरने की क्षमता रखते हैं.
सीएम अरविंद केजरीवाल ने ऑक्सीजन को लेकर खुद संभाला था मोर्चा
मुख्यमंत्री ने इतनी बड़ी बीमारी से कुशलतापूर्वक लड़ने के लिए सभी से सहयोग लिया. मुख्यमंत्री ने दिल्ली के 2 करोड़ लोगों के साथ मिलकर न सिर्फ कोरोना को नियंत्रित करने में सफलता पाई है, बल्कि भविष्य में आने वाली किसी भी परिस्थिति में दिल्ली को ऑक्सीजन की कमी न हो, इसके लिए दिल्ली को आत्मनिर्भर भी बना रहे हैं.
आज इन PSA ऑक्सीजन प्लांट्स का किया गया उद्घाटन
2) डॉ हेडगेवार अस्पताल में 1.80 मीट्रिक टन का 1 पीएसए प्लांट का उद्घाटन उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने किया.
3) एलएनजेपी अस्पताल में 5.31 मीट्रिक टन की कुल क्षमता के 3 पीएसए प्लांट का उद्घाटन स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने किया.
4) भगवान महावीर अस्पताल में 1.80 मैट्रिक टन की कुल क्षमता के 1 पीएसए प्लांट का उद्घाटन स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने किया.
5) राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में 3.60 मैट्रिक टन की कुल क्षमता के 2 पीएसए प्लांट का उद्घाटन राम निवास गोयल ने किया.
6) गुरु तेग बहादुर अस्पताल में 1.80 मीट्रिक टन के 1 पीएसए प्लांट का उद्घाटन राजेंद्र पाल गौतम ने किया.
7) राव तुला राम अस्पताल में 0.90 मीट्रिक टन के 1 पीएसए प्लांट का उद्घाटन कैलाश गहलोत ने किया.
8) बुराड़ी अस्पताल में 0.90 मीट्रिक टन के 1 पीएसए प्लांट का उद्घाटन संजीव झा ने किया
9) दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल में 1.26 मीट्रिक टन के 1 पीएसए प्लांट का उद्घाटन विधायक राजकुमारी ढिल्लों ने किया.
10) डॉ बाबा साहेब आंबेडकर अस्पताल में 0.90 मीट्रिक टन के 1 पीएसए प्लांट का उद्घाटन विधायक मोहिंदर गोयल ने किया.
11) सत्यवती राजा हरीश चन्द्र अस्पताल में 1.26 मीट्रिक टन की कुल क्षमता के 3 पीएसए प्लांट का उद्घाटन विधायक शरद चौहान ने किया.
12) आंबेडकर नगर अस्पताल में 1.08 मीट्रिक टन के 1 पीएसए प्लांट का उद्घाटन विधायक अजय दत्त ने किया.
13) श्री दादा देव मातृ एवं शिशु चिकित्सालय में 0.90 मीट्रिक टन के 1 पीएसए प्लांट का उद्घाटन विधायक गुलाब सिंह ने किया.
14) जनकपुरी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में 2.70 मीट्रिक टन की कुल क्षमता के 3 पीएसए प्लांट का उद्घाटन विधायक राजेश ऋषि ने किया.
15) आचार्य श्री भिक्षु अस्पताल में 1.80 मीट्रिक टन की कुल क्षमता के 1 पीएसए प्लांट का उद्घाटन विधायक शिव चरण गोयल ने किया.
16) महर्षि वाल्मीकि अस्पताल में 1.80 मीट्रिक टन की कुल क्षमता का 1 पीएसए प्लांट का उद्घाटन विधायक जय भगवन ने किया.
17) अरुणा असफ अली अस्पताल में 0.27 मीट्रिक टन की क्षमता के 1 पीएसए प्लांट का उद्घाटन विधायक प्रह्लाद सिंह साहनी ने किया.
18) इंदिरा गांधी अस्पताल में 2.70 मीट्रिक टन की कुल क्षमता के 3 पीएसए प्लांट का उद्घाटन विनय मिश्र ने किया.
19) सिरस्पुर अस्पताल में 12 मीट्रिक टन की कुल क्षमता के 2 क्रायोजेनिक रिफिलिंग प्लांट का उद्घाटन स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने किया.
केजरीवाल सरकार दिल्ली को ऑक्सीजन के मामले में बनाएगी आत्मनिर्भर
यह पॉलिसी दिल्ली में ऑक्सीजन की उपलब्धता में सुधार करने में मदद करेगी, जो पिछली कोविड-19 लहर को संभालने में एक बड़ी बाधा बन गई थी. यह पॉलिसी भविष्य में किसी भी मेडिकल इमरजेंसी की स्थिति से निपटने के लिए दिल्ली को मेडिकल ऑक्सीजन के उत्पादन में आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से बनाई गई है.
मेडिकल ऑक्सीजन प्रोडक्शन प्रमोशन पॉलिसी- 2021 का उद्देश्य
2. दिल्ली में मेडिकल ऑक्सीजन के भंडारण और परिवहन की सुविधा को बढ़ावा देना.
पॉलिसी का लक्ष्य
1 – कुल 100 मीट्रिक टन तक न्यूनतम 50 मीट्रिक टन क्षमता की तरल ऑक्सीजन (एलओएक्स) विनिर्माण सुविधाओं की स्थापना.
2 – न्यूनतम 10 मीट्रिक टन के गैर-कैप्टिव ऑक्सीजन उत्पादन संयंत्रों (पीएसए/एयर सेपरेशन यूनिट प्रौद्योगिकी) और कुल 100 मीट्रिक टन तक अधिकतम 50 मीट्रिक टन क्षमता की स्थापना.
3 – अस्पतालों और नर्सिंग होम में न्यूनतम 500 एलपीएम क्षमता के कैप्टिव ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट (पीएसए/एयर सेपरेशन यूनिट टेक्नोलॉजी) की स्थापना, ताकि 200 मीट्रिक टन की कुल क्षमता तक मेडिकल ऑक्सीजन की उनकी अधिकतम मांग को पूरा किया जा सके.
4 – 500 मीट्रिक टन की कुल क्षमता तक तरल चिकित्सा ऑक्सीजन ढोने के विशेष उद्देश्य से 10 मीट्रिक टन की न्यूनतम वहन क्षमता के क्रायोजेनिक टैंकरों की स्थापना.
5 – 1000 मीट्रिक टन की कुल क्षमता तक न्यूनतम 10 मीट्रिक टन क्षमता के एलएमओ भंडारण टैंकों की स्थापना.
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें