![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश में ओबीसी वर्ग को 27 फीसदी आरक्षण देने के सरकार के निर्णय का कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने स्वागत किया है किंतु सरकार की नीयत पर उन्होंने सवाल भी उठाया है। मामला पांच साल से लंबित है तो उसके लिए शिवराज सिंह चौहान और एक साल से डॉ मोहन यादव की सरकार भी दोषी है। भाषण और बयान से कुछ नहीं होगा। ओबीसी वर्ग का क्या भला होता है यह देखना है।
द्वेष की राजनीति की जा रही
जीत पटवारी प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश सबसे ज्यादा भ्रष्टाचार है। बीजेपी ने मध्य प्रदेश का चेहरा कलंकित किया, करप्शन के नए-नए विधा निकली गई। विपक्ष ने अपनी भूमिका निभाते हुए सरकार का 100% सहयोग किया।सरकार के काम करने का तरीका नीतियों की विपरीत है। 300 से ज्यादा वरिष्ठ अधिकारियों की लोकायुक्त में जांच चल रही है।तीन दिन पहले 21 साल पुराने मामले में विधानसभा में उपनेता प्रतिपक्ष कटारे पर FRI की है। द्वेष की राजनीति की जा रही है।
सिविल केस क्रिमिनल कैसे किया
70 साल की माता, बहू पर FRI की गई है क्योंकि हेमंत कटारे लगातार सरकार को सच का आइना दिखा रहे हैं। कहा- बीजेपी का चाल, चरित्र, चेहरा नफरत का, भ्रष्टाचार का है। हेमंत कटारे पर FIR की गई क्या ऐसा प्रदेश में एक ही केस है। अन्य पर कार्रवाई क्यों नहीं। हेमंत कटारे के साथ पूरी कांग्रेस चट्टान की तरह खड़ी है। तकनीकी सवाल यह है कि कटारे का मामला सिविल का है, क्रिमिनल केस कैसे किया, सरकार डराना चाहती है।
नल जल योजना में धांधली
20 हजार करोड़ की डकैती करने वाली सरकार ने सौरभ शर्मा मामले में लाल डायरी क्यों छिपाई। सरकार को शर्म आना चाहिए..कटारे के परिवार जनों पर भी करवाई करना बेहद शर्मनाक है। बीजेपी राजनीतिक मर्यादा का पालन करे। सारे मंत्री लूट में लगे है। यदि जांच हो तो एक भी मंत्री मंत्रालय में नहीं बैठ पाएगा। नल जल योजना में भारी धांधली की जा रही है. प्रदेश में एक जिले में 100 फीसदी काम नहीं हुआ है। सीएम समेत PHE मंत्री के गृह क्षेत्र में हालत गंभीर हैं. करोड़ों की धांधली की गई.
कांग्रेस इनाम देगी
मैं ऐलान करता हूं कि यदि कोई भी नल जल योजना के सरकारी दावों के आधार पर हमें काम का सबूत दे तो कांग्रेस इनाम देगी. कहा – GIS से कांग्रेस को दिक्कत नहीं लेकिन दिखावा और काम में बहुत अंतर होता है. सरकार सिर्फ इवेंट कर रही है.कांग्रेस भी चाहती है प्रदेश विकास करें..निवेश आए. PSC में सभी नियुक्ति में गड़बड़ियां है. सरकार ही ऐसा कर रही है.लगातार गड़बड़ी के मामले सामने आ रहे हैं. जिस दिव्यांग का वीडियो वायरल हुआ वो मैने नहीं देखा लेकिन सरकार को सभी गड़बड़ियों की जांच करना चाहिए।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें