कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के बाद अब फिर ग्वालियर-चंबल अंचल के 271 नर्सिंग कॉलेजों को हाईकोर्ट की ग्वालियर बेंच (Gwalior Bench of High Court) से झटका लगा है। हाईकोर्ट ने नर्सिंग कॉलेजों के फर्जीवाड़े को लेकर 10 सदस्यीय कमेटी के गठन का आदेश दिया है। साथ ही कमेटी को अपनी रिपोर्ट 2 महीने में पेश करने का आदेश भी दिया है। 

इसे भी पढ़ेः सिंधिया के खिलाफ ‘लेटर बम’ फोड़ने वाले सांसद केपी यादव पर बीजेपी के बड़े नेता ने लगाए गंभीर आरोप, शिकायत करने पार्टी दफ्तर पहुंचे, जानिए पूरा मामला

दरअसल प्राइवेट नर्सिंग इंस्टीट्यूट एसोसिएशन ऑल इंडिया ने याचिका पहले सु्प्रीम कोर्ट लगाई थी। सुप्रीम कोर्ट ने मामले को हाईकोर्ट की ग्वालियर बेंच को ट्रांसफर कर दिया था।

इसे भी पढ़ेः VIDEO: बंदूकधारी नकाबपोश बदमाशों ने सराफा दुकानों में की लूट, 3 बोरों में भर कर ले गए सोने-चांदी के जेवरात, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात 

हरिओम नाम के व्यक्ति ने हाईकोर्ट में एक जनहित याचिका दायर करते हुए नर्सिग कॉलेजों को दी गई मान्यता पर सवाल खड़े किए थे। इसमें बताया गया कि नियमानुसार हर नर्सिंग कॉलेज के पास खुद का 100 बिस्तर का अस्पताल नहीं है। यहां तक की अस्पतालों में प्रशिक्षित स्टाफ व डॉक्टर भी नहीं हैं। हाईकोर्ट ने सभी 6 जिलों में संचालित नर्सिंग कॉलेजों के निरीक्षण के लिए आयोग बनाने का आदेश दिया। इस आदेश को सुप्रीम कोर्ट में चुनोती दी गई थी। उस पर सुप्रीम कोर्ट ने फिर से मामले को हाईकोर्ट की ग्वालियर बेंच भेज दिया था। जिसके बाद इस याचिका पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने कमेटी बनाने के आदेश दिए हैं।

इसे भी पढ़ेः गंदी बातें करने के लिए ‘भाभियों’ के पर्सनल नंबर सोशल मीडिया में शेयर कर देते थे ये लोग, फिर कॉल कर लोग करते थे अजीब-अजीब डिमांड 

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus