कुंदन कुमार/पटना: बिहार में अब पैथोलॉजी जांच की सहूलियत के लिए 2 हज़ार 9 सौ 69 लैब टेक्नीशियन की बहाली की जाएगी. राज्य तकनीकी आयोग ने भर्ती संबंधी अधिसूचना जारी कर दी है.
लैब टेक्नीशियन की होगी बहाली
दरअसल, स्वास्थ्य विभाग सभी जिलों में पैथोलॉजी के जांच प्रक्रिया को ठीक करना चाहती है और इसी को लेकर ये बहाली होनी है. विभाग सैंपल संग्रहण को लेकर मानव बल की संख्या को बढ़ाना चाहता है. उसी क्रम में लैब टेक्नीशियन को बहाल किया जाएगा.
‘जांच की सुविधा में नहीं हो दिक्कत’
वहीं, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने कहा की राज्य भर में विभिन्न संक्रामक एवं गंभीर बीमारियों के उचित उपचार हेतु सरकारी योजनाओं का कार्यान्वयन जारी है, उसी क्रम में लैब टेक्नीशियन के खाली पद को सबसे पहले भरना है, जिससे किसी जिले में जांच की सुविधा में दिक्कत नहीं हो.
ये भी पढ़ें- बिहार सरकार का बड़ा तोहफा, 1 लाख 14 हजार 138 विशिष्ट शिक्षकों को CM नीतीश बांटेंगे नियुक्ति पत्र
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें