रेणु अग्रवाल, धार। मध्यप्रदेश के धार के ऐतिहासिक भोजशाला में उच्च न्यायालय के निर्देश पर आज आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया की टीम सुबह 6 बजे पहुंची। सर्वे के 29 वें दिन 15 अधिकारी 19 मजदूर भोजशाला में पहुंचे। आज भी भोजशाला के बाहर और अंदर सर्वे जारी रहेगा। आज 6 घंटे ही सर्वे होगा क्योंकि आज शुक्रवार है। एएसआई के द्वारा प्रति शुक्रवार को मुस्लिम समाज को नमाज की और मंगलवार को हिंदुओं को पूजा करने की अनुमति है। आज मुस्लिम समाज के लागे दोपहर 1 से 3 बजे तक भोजशाला में नमाज अदा करेंगे।

खम्बों पर नजर आ रही आकृति

पुलिस की सुरक्षा के बीच भोजशाला परिसर के पीछे उत्तर दक्षिण दिशा में काम चालू हुआ। जहां पर कल डीगिंग हुई थी वहां से मिट्टी हटाने का काम जारी रहेगा। भोजशाला के अंदर मॉन्यूमेंट्स की दीवारों पर खम्बों पर जो आकृतियां दिख रहे हैं अंदर की तरफ वह हर तरफ उसकी ड्राइंग बनाई जा रही है। स्केचिंग की जा रही है और उनको पढ़ने और समझने की कोशिश की जा रही है और यह सब कोर्ट के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा।

सफाई कर मलबा हटाया गया

अब्दुल समद ने बताया दक्षिण में उत्तर की तरफ सफाई कर मलबा हटाया गया है। साइंस की टीम एक-दो दिन में जुड़ेगी। उसके बाद कार्बन डेटिंग हो सकेगा। गोपाल शर्मा ने बताया कि इन्होंने अपना बेस बना लिया है। अब किन-किन मशीनों की आवश्यकता है हाईकोर्ट में जाकर आदेश लेंगे। हो सकता है कि अगले महीने यह सब काम शुरू होगा। खम्भों पर नंबर डाले गए हैं हर खंबे की आकृतियों को अलग-अलग विधा के ड्रॉप्समैन चित्र बना रहे हैं। खम्भों की गिनती हो रही है अलग-अलग आकृतियों के खम्भों को एक जैसे आकृतियों के खम्भों को प्वाइंट आउट किया जा रहा है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H