नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली से ISIS के संदिग्ध आतंकी शाहनवाज उर्फ शैफी उज्जमा को गिरफ्तार किया गया है. यह एनआईए की लिस्ट में मोस्ट वॉन्टेड था.

दिल्ली पुलिस ने सोमवार को इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने एनआईए के मोस्ट वांटेड आतंकी शाहनवाज उर्फ ​​शफी उज्जमा को गिरफ्तार कर लिया है. पेशे से इंजीनियर शाहनवाज दिल्ली का रहने वाला है और कुछ समय पहले पुणे पुलिस की कस्टडी से फरार हो गया था और तब से वह दिल्ली में ही रह रहा था. गिरफ्तार आतंकी शाहनवाज पर एनआईए ने 3 लाख रुपये का इनाम रखा था, वह पुणे आईएसआईएस मामले में वॉन्डेट था.

बताया जा रहा है कि शाहनवाज दिल्ली में रहकर आईएसआईएस की स्लीपर सेल के लिए लोगों को भर्ती करने की कोशिशों में लगा हुआ था. दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने कुछ अन्य लोगों को भी हिरासत में लिया है. फिलहाल इस मामले में शाहनवाज से पूछताछ के आधार पर आगे की जांच जारी है. दिल्ली पुलिस दोपहर को इस मामले में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर और डिटेल साझा करेगी.

बता दें कि, दिल्ली में आईएसआईएस के तीन आतंकियों- शाहनवाज आलम उर्फ शैफी उज्जमा उर्फ अब्दुल्ला, रिजवान अब्दुल हाजी अली और अब्दुल्लाह फयाज शेख के छुपे होने की खुफिया जानकारी मिलने के बाद एनआईए और पुणे पुलिस ने दो दिन पहले ही सेंट्रल दिल्ली में कई जगहों पर छापेमारी की थी. देश की अन्य एजेंसियां भी दिल्ली-एनसीआर में इन आतंकियों की सरगर्मी से तलाश कर रही थीं. इन तीनों पर ही 3-3 लाख रुपये का इनाम है.