मोसीम तड़वी, बुरहानपुर। जिला अस्पताल में शनिवार को एक के बाद एक 3 शिशुओं की किलाकरी गूंजी। एक महिला ने 3 शिशुओं को जन्म दिया। तीनों शिशु स्वस्थ हैं। जानकारी के अनुसार प्रसूता महिला बुरहानपुर जिले के ग्राम भावसा निवासी है। प्रसव पीड़ा होने पर पर परिजनों ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया था।
डॉक्टरों की टीम ने महिला का सीजर ऑरपेशन कर तीनों बच्चों का सुरक्षित प्रसव कराया। निकाला नवजात शिशुओं में एक का वजन 1 किलो 600 ग्राम, दूसरे 1400 ग्राम और तीसरे शिशु का वजन 1300 किलोग्राम है। शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर प्रतीक नवलखे की ने बताया कि नवजात शिशुओं का वजन 2 से 3 किलो के बीच होना चाहिए। इतने वजनी बच्चे मेडिकल साइंस के अनुसार स्वस्थ और तंदुरस्त मानें जाते हैं।
उन्होंने कहा कि तीनों नवजात शिशु अस्पताल स्टॉफ की विशेष निगरानी में एवं स्वस्थ्य हैं। उन्होंने बताया कि पूरी टीम ने तीनों शिशुओं का विशेष ध्यान दिया। खासतौर पर ऐसे शिशुओं का ज्यादा ध्यान रखना चाहिए उन्हें ठंड से बचाना चाहिए। नहीं तो इंफेक्शन का डर रहता है। हम तीनों शिशुओं की मॉनिटरिंग करेंगे। 6 माह में तीन चार बार चेकअप करेंगे ताकि तीनों बच्चे स्वस्थ रहें।
Read More : पंचायत चुनाव पर सियासत: कांग्रेस ने कहा – सरकार चुनाव कराना नहीं, उलझाना चाहती है