रायपुर। महासमुंद में कांग्रेस ने भाजपा में सेंध डाल दी है. भाजपा के 3 जमीनी नेताओं ने पार्टी छोड़ दी है. 3 जनपद सदस्यों दीपांजलि तरूण, सुंदर चौहान और मुरली धर भोई कांग्रेस में शामिल हो गए हैं. तीनों महासमुंद जिले के सरायपाली से जनपद सदस्य हैं. पंचायती राज दिवस के मौके पर कांग्रेस भवन में पीसीसी अध्यक्ष भूपेश बघेल, वरिष्ठ विधायक सत्यनारायण शर्मा, धनेन्द्र साहू ने तीनों भाजपा नेताओं को कांग्रेस में शामिल कराया.
तीनों नेता सरायपाली और बसना से भाजपा विधायकों की कार्यपणाली से नाराज होकर और संगठन की उपेक्षा के चलते भाजपा छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए हैं. भाजपा छोड़ कांग्रेस में शामिल हुए तीनों नेताओं दीपांजलि तरूण, सुंदर चौहान और मुरली धर भोई ने कहा कि भाजपा में उनकी लगातार उपेक्षा हो रही थी. वहीं बीजेपी विधायकों की कार्यप्रणाली भी आहत करने वाली थी. उन्होंने कहा कि वे लगातार भाजपा में खुद को प्रताड़ित महसूस कर रहे थे, इसलिए उन्होंने भाजपा छोड़ दी है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस देश की सबसे पुरानी पार्टी है और उन्हें उम्मीद है कि यहां उन्हें काम करने का बेहतर माहौल मिलेगा.