कर्ण मिश्रा,ग्वालियर। ग्वालियर में आईपीएल मैच पर सट्टा खिलवा रहे तीन सटोरिए को क्राइम ब्रांच और विश्वविद्यालय थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई कर पकड़ा है. पकड़े गए सटोरिए से 2 करोड़ रुपए के सट्टे का लेखा-जोखा मिलने के साथ ही 2 लाख 40 हजार रुपए नगद औऱ 3 मोबाइल जब्त हुए है. पुलिस ने पकड़े गए सभी सटोरियों के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत मामला दर्ज कर पूछताछ शुरू कर दी है.

ग्वालियर क्राइम ब्रांच के एडिशनल एसपी राजेश दंडोतिया के अनुसार मुखबिर से सूचना मिली थी कि विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के पटेल नगर में स्थित एक होटल के कमरे में ऑनलाइन आईपीएल मैचों पर सट्टा लगवा रहे है. सूचना मिलते ही क्राइम ब्रांच और विश्वविद्यालय थाने की टीम बनाकर कार्रवाई के लिए निर्देशित किया.


नहीं सुधरेंगे MP के रिश्वखोर अधिकारी: आरआई 25 हजार घूस लेते गिरफ्तार, रिटायर्ड ASI से ही कर दी थी रिश्वत की डिमांड

टीम ने मुखबिर के बताए गए होटल वैलेव्यू में दबिश देकर रूम नंबर 106 में बैठकर 99हब वेबसाइट के जरिए आईपीएल मैच पर सट्टा खिलवा रहे 3 सटोरियों को पकड़ा है. पकड़े गए सटोरिए पंजाब और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच हो रहे आईपीएल मैच पर सट्टा लगवा रहे थे. सटोरिया के पास से 3 मोबाइल 2 लाख 40 हजार रुपए नगद सहित 2 करोड़ रुपए के सट्टे के हिसाब किताब का लेखा-जोखा मिला है.

BREAKING NEWS: मप्र में अब जनता चुनेगी महापौर, नगर पालिका और नगर परिषदों के अध्यक्ष, कमलनाथ सरकार का फैसला बदलने शिवराज सरकार जल्द लाएगी अध्यादेश

पूछताछ करने पर आरोपी ने अपना नाम देशराज कुशवाह, संदीप राणा, दीपू सिकरवार बताया. पुलिस ने पकड़े गए सटोरियों की निशानदेही पर आईपीएल सट्टा खिलवाने के लिए आईडी उपलब्ध कराने वाले सटोरिए धीरेन्द्र चौहान को भिंड से पकड़ लिया है. पुलिस ने चारों सटोरिए के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उससे पूछताछ शुरू कर दी है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus