Bihar News: बिहार के गयाजी जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां कल सोमवार की शाम आहर (तालाब) में डूबने से तीन किशोरों की मौत हो गई। यह हादसा उस वक्त हुआ जब सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले 6 छात्र घर लौटते समय नहाने के लिए आहर में उतरे थे। नहाने के दौरान तीन छात्र गहरे पानी में चले गए और डूब गए, जबकि बाकी तीन किसी तरह सुरक्षित बाहर आ गए।
घटना से गांव में मचा कोहराम
हादसे की जानकारी मिलते ही गांव में कोहराम मच गया। स्थानीय ग्रामीणों ने बच्चों को बचाने की हर संभव कोशिश की, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। एसडीआरएफ की टीम ने मौके पर पहुंचकर राहत व बचाव कार्य चलाया और तीनों छात्रों के शवों को बाहर निकाला। मृतकों की पहचान काजीचक गांव के इरशाद (13), दिलशाद (13) और फरिहाद (16) के रूप में हुई है।
सीएम नीतीश ने किया मुआवजे का ऐलान
घटना के बाद पूरे इलाके में मातम पसरा हुआ है। इस हृदयविदारक घटना पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने इसे अत्यंत दुखद बताते हुए मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये अनुग्रह अनुदान देने का निर्देश दिया है। साथ ही उन्होंने ईश्वर से प्रार्थना की है कि शोक संतप्त परिवारों को इस कठिन समय में धैर्य और शक्ति प्रदान करें।
ये भी पढ़ें- बिहार चुनाव पर प्रशांत किशोर का बड़ा दावा, कहा- 60% से ज्यादा लोग चाहते हैं बदलाव, बताया RJD को क्यों मिलता है वोट?
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करे
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें