कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में डकैती की योजना बनाते हुए तीन बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इस दौरान पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से अवैध हथियार और चोरी की तीन बाइक भी बरामद की है.
इसे भी पढ़ें ः पुलिया निर्माण के दौरान बड़ा हादसा, सरिया से बना जाल गिरने से दो मजदूर दबे, 1 की मौत
मामला मुरार थाना क्षेत्र के बड़ागांव की है. जहां पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली कि सिद्ध बाबा मंदिर के पास तीन बदमाश डकैती की योजना बना रहे हैं. जिसके बाद पुलिस ने दबिश देते हुए 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि मौके से बदमाशों के 2 साथी फरार हो गए. पुलिस ने आरोपियों के पास से अवैध कट्टा और तीन बाइक जब्त की हैं.
पुलिस के मुताबिक पकड़े गए बदमाश ग्वालियर में होटल हंसराज व्यवसायी के घर को टारगेट कर डकैती की प्लानिंग कर रहे थे. रात के अंधेरे में वह वारदात के लिए जाते उससे पहले ही पुलिस ने घेराबंदी कर उन्हें पकड़ लिया. पकड़े गए बदमाशों की पहचान गोलू उर्फ मनोज, रवि उर्फ गोरा के रूप में हुई है. जबकि इनके साथी अजीत गुर्जर और कुलदीप गौड़ मौके से फरार हो गए.
इसे भी पढ़ें ः ऑक्सीजन पर केन्द्र के जवाब से गरमाई सियासत, नरोत्तम मिश्रा की कांग्रेस को सलाह- अब मौत पर सियासत न करें
पुलिस ने बताया कि पकड़े गए तीनों बदमाश गोलू, शिवम और रवि तीनों और फरार दो बदमाश अजीत, कुलदीप पर ग्वालियर के विभिन्न थानों में दर्जनों अपराधिक मामले दर्ज हैं. लूट, चोरी, शराब तस्करी के मामलों में इनकी तलाश चल रही थी. अब यह डकैती डालकर बढ़ा हाथ मारने की तैयारी में थे. पूछताछ में पुलिस को पता चला कि बदमाशों ने शहर भर में 16 मोटरसाइकिल चोरी किए जाने की घटना को अंजाम दिया है.
इसे भी पढ़ें ः पेगासस पर कमलनाथ की मोदी सरकार को चुनौती, बोले- अगर जासूसी नहीं कराई तो सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दें
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक