पीलीभीत. पटाखा के एक अवैध भंडार में आग लगने से विस्फोट हो गया. जिसमें समूचा मकान जमीदोंज हो गया. विस्फोट के वक्त तीन बेटियां नमाज पढ़ रही थी, सभी की मौत हो गई. रिहायसी इलाके में घटना होने से लोग सहम गए थे.

बता दें कि जहानाबाद कस्बे के जोशीटोला में घनी आबादी के बीच बने एक मकान में आतिशबाजी की अवैध रूप से रखी 25 पेटियों में मंगलवार को आग लगने से विस्फोट हो गया. इससे मकान की दूसरी मंजिल पर बने दो कमरे धराशायी हो गए. हादसे में पटाखा व्यापारी अजीम बेग की तीन बेटियों की झुलसने और मलबे में दबकर मौत हो गई. घर में तीनों नमाज पढ़ रही थी. अजीम बेग ने मकान में नीचे के कमरे में आतिशबाजी का भंडार कर रखा था. पिछले दिन करीब ढाई बजे आतिशबाजी में आग लगने से जबरदस्त विस्फोट हुआ. इससे छत पर बने कमरे में मौजूद अजीम बेग की दो पुत्रियां निशा (17) और सानिया (15) बुरी घायल हो गईं. जबकि तीसरी बेटी नगमा (18) नीचे गिरकर मलबे में दब गई.

इसे भी पढ़ें – Big News : प्रदेश की सबसे बड़ी कंस्ट्रक्शन कंपनी के कई ठिकानों पर IT का छापा, जानिए कौन है मालिक

करीब एक घंटे तक पटाखे फटने की आवाज आती रही. चीख-पुकार सुनकर पड़ोसी पहुंचे और बचाव कार्य शुरू किया. आग की लपटों के बीच से घुसकर पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से निशा और सानिया को निकाला. तीसरी पुत्री नगमा (18) को मलबा से निकालने में करीब दो घंटे लग गए. तीनों को जिला अस्पताल भेजा गया. हालत गंभीर देखकर तीनों को बरेली रेफर कर दिया गया. वहां जिला अस्पताल में शाम को तीनों की मौत हो गई. घटना की सूचना पर एसपी दिनेश कुमार पी, एएसपी डॉ. पवित्र मोहन त्रिपाठी, एसडीएम योगेश कुमार गौड़, फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक