फर्रुखाबाद. उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां फर्रुखाबाद-दिल्ली रेलवे ट्रैक पर तीन शव मिलने से हड़कंप मच गया है. तीनों शव बच्चों के बताए जा रहे हैं. 3 बच्चों की ट्रेन से कटकर मौत हो गई. तीनों बच्चे शादी समारोह में आए थे. पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची.
पूरी घटना मोहम्मदाबाद के जाजपुर बंजारा गांव की है. जहां रमाकांत की बेटी की शादी थी. जिसमें शामिल होने के लिए मैनपुरी की भोगांव कोतवाली के शाहाआलमपुर गांव से तीनों बच्चे विवाह में शामिल होने आए थे. रात में विवाह समारोह के दौरान तीनों बच्चे गांव के बाहर रेलवे ट्रैक पर पहुंच गए और ट्रेन की चपेट में आ गए.
इसे भी पढ़ें: बैग में असलहा लिए घूम रहे थे अजनबी, लोगों ने धुनाई करके किया पुलिस के हवाले किया
ट्रेन की चपेट में आने से किसी बच्चे का सिर फट गया, तो किसी की टांग कट गई. गांव की महिलाओं ने सुबह शव को देखा तो होश उड़ गए. महिलाओं ने घर पहुंचकर घटना की जानकारी दी. जिसके बाद मौके पर परिजन और रिश्तेदार पहुंच गए.
इसे भी पढ़ें: दिल दहलाने वाला मर्डर: फेसबुक पर लाइव आकर व्यक्ति को कुल्हाड़ी से काटा, नृशंस हत्या देख कांपे लोग
घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस के साथ सीओ मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल की. मृतक रितिक के पिता धीरेंद्र ने बताया कि गांव के मुकेश के बेटे गुलशन की बारातें आई थी. इसमें शामिल होने के लिए सभी लोग यहां आए हुए थे.
इसे भी पढ़ें: सुहागरात में दुल्हन का खुला राज, दूल्हे ने देखा तो रह गया दंग, अदालत ने दिए तलाक के आदेश…
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक