
पिछले कुछ दिनों से देश के ज्यादातर हिस्सों में गर्मी का एहसास होने लगा है. हालांकि, सुबह-सुबह और देर रात ठंड अभी भी महसूस हो रही है. मौसम विभाग के मुताबिक, कई राज्यों में 26 फरवरी से मौसम बदलने वाला है. कई जगहों पर बादल छाने की संभावना है.
मौसम विभाग की मानें तो 26 से 28 फरवरी के कई राज्यों समेत उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में भी हिस्सों में बारिश होने के आसार हैं. आज राज्य के कई जिलों में बादल छाए रहेंगे, जिसके चलते बारिश होने की भी संभावना है. वहीं 27 फरवरी से पूरी तरह से बारिश हो सकती है.
इसे भी पढ़ें : Ayodhya Ramlala Aarti Live Darshan 26 February: श्री रामलला सरकार का दिव्य श्रृंगार, यहां कीजिए अलौकिक दर्शन
विभाग ने पश्चिमी यूपी में गरज-चमक का अलर्ट जारी किया है. इस दौरान, नोएडा, गाजियाबाद के आसपास के क्षेत्रों में बारिश होने की संभावना है. इसके साथ ही सहारनपुर से लेकर गोरखपुर तक भी बारिश होने की संभावना जताई गई है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें