शब्बीर अमहद, भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव (Madhya Pradesh Assembly Elections 2023) के बाद कार्रवाई लगातार जारी है। इसी कड़ी में चुनाव कार्य में लापरवाही बरतने पर 3 कर्मचारी और सहायक राजस्व निरीक्षक को निलंबित किया गया है। इसके साथ ही कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस भी जारी किया गया है।

उज्जैन जिले में विधानसभा चुनाव कार्य में लापरवाही बरतने पर तीन कर्मचारियों को निलंबित किया गया है। जानकारी के मुताबिक, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कुमार पुरुषोत्तम ने नसीरउद्दीन, राजेंद्र और कमलेश व्यास को निलंबित किया है।

MP News: नई सरकार बनने के बाद और तेज होगा राम गुणगान, रामलला के दर्शन के लिए घर घर दिए जाएंगे पीले चावल

वहीं देवास जिले में चुनाव 2023 के कार्य में लापरवाही करने पर निगमायुक्त ने नगर निगम के सहायक राजस्व निरीक्षक को निलंबित कर दिया। सहायक राजस्व निरीक्षक सतीष कुशवाह को एमपी सिविल सेवा नियम में वर्णित नियमों का उल्लंघन होने से तत्काल प्रभाव से निलंबित किया। सतीष कुशवाह ने ड्यूटी पर उपस्थित न होकर मतदान क्रमांक 234 पर उपस्थित तहसीलदार, एआरओ एवं मतदान कर्मियों से अभद्र व्यवहार किया। इसकी शिकायत मिलने के बाद कार्रवाई की गई है।

MP Weather Update: प्रदेश में गुलाबी सर्दी में दिखेगा ’मिधिली’ तूफान का असर, हल्की बारिश की संभावना, 18 शहरों में दिन का पारा 30 डिग्री के नीचे

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus