Bihar Road Accident: बिहार के जमुई-लखीसराय बॉर्डर पर आज गुरुवार की सुबह हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में तीन इंजीनियरिंग छात्रों की मौत हो गई। हादसा उस वक्त हुआ जब शिवसोना गांव स्थित इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्र परीक्षा में शामिल होने के लिए लखीसराय जा रहे थे। छात्र ट्रेन पकड़ने के लिए सुबह-सुबह सीएनजी ऑटो से निकले थे, लेकिन रास्ते में उनकी ऑटो एक खड़े ट्रक से टकरा गई।
तीनों छात्र की मौके पर मौत
मिली जानकारी के मुताबिक, शिवसोना इंजीनियरिंग कॉलेज के तीन छात्र और गांव के दो अन्य युवक लखीसराय से सुबह 6 बजे ट्रेन पकड़ने के इरादे से निकले थे। सभी लोग एक सीएनजी ऑटो में सवार थे। मंझवे और नोनगढ़ गांव के बीच हाईवे पर सड़क किनारे खड़े एक ट्रक से ऑटो जा टकराई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि तीनों छात्रों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, ऑटो चालक और दो अन्य सवार खाई में गिरने के कारण बाल-बाल बच गए।
घायलों को लेकर फरार हुआ ऑटो चालक
घटना की जानकारी मिलते ही तेतरहाट थाना अध्यक्ष मृत्युंजय कुमार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। लेकिन घटनास्थल दो जिलों जमुई और लखीसरायकी सीमा पर होने के कारण, दोनों जिलों की पुलिस में शव उठाने को लेकर स्पष्टता नहीं रही। इसी बीच ऑटो चालक दो घायल यात्रियों को लेकर मौके से फरार हो गया।
एक ही कॉलेज के थे सभी छात्र
पुलिस ने तीनों मृतकों की पहचान कर ली है। मृत छात्र समस्तीपुर के पंकज कुमार, सरोज कुमार और नालंदा जिले के साहिल कुमार थे। तीनों छात्र शिवसोना इंजीनियरिंग कॉलेज में पढ़ाई कर रहे थे। अन्य घायलों की पहचान फिलहाल जारी है।
घटना पर पुलिस का बयान
घटना पर तेतरहाट थाना अध्यक्ष मृत्युंजय कुमार ने बताया, “हादसा सुबह करीब 5 बजे से पहले हुआ। सीएनजी ऑटो तेज रफ्तार में थी और सामने खड़े ट्रक से जा टकराई। ऑटो में कुल छह लोग सवार थे। तीन की मौके पर मौत हो गई है।” फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। फरार ऑटो चालक की तलाश की जा रही है।
ये भी पढ़ें- Bihar News: बिहार में फिल्मी स्टाइल में युवती का हुआ अपहरण, CCTV में कैद हुई वारदात
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें