बलरामपुर। 26 अगस्त को गजाधरपुर में हुई लूटपाट के मामले में पुलिस ने 3 फर्जी नक्सलियों को गिरफ्तार कर लिया है. दरअसल 26 अगस्त की देर रात 7 हथियारबंद लोगों ने नक्सलियों के नाम पर सामरी पाठ के गजाधरपुर में जमकर उत्पात मचाया. आरोपियों ने लोगों के साथ मारपीट की, साथ ही मोबाइल और नकद लूट लिए. इस वारदात से लोगों में काफी दहशत थी.
2 दिनों तक ग्रामीणों ने पुलिस को खबर ही नहीं की. बाद में खबर मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लोगों से बात की और बयान के आधार पर कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया. इन संदिग्धों ने लूटपाट करना कबूल किया, साथ ही वारदात में 4 और साथियों के भी शामिल होने की बात कही. जिसके बाद पुलिस ने इन तीनों फर्जी नक्सलियों को गिरफ्तार कर लिया. वहीं 4 आरोपी अब भी फरार चल रहे हैं.
एएसपी नक्सल ऑपरेशन पंकज शुक्ला ने बताया कि इन आरोपियों पर पहले भी कई वारदातों में मामले दर्ज हैं.