पुरुषोत्तम पात्र, गरियाबंद, शहर में पुराने एसपी कार्यालय के सामने विगत ढाई साल से चल रहे सिटी अस्पताल पर आखिरकार स्वास्थ्य विभाग ने मेहरबानी खत्म कर दी. नर्सिंग एक्ट के नोडल अधिकारी डॉक्टर अमन हुमने के नेतृत्व में तीन चिकित्सकीय दल ने सिटी अस्पताल पहुंचकर उसे सील कर दिया.
बता दें कि जिस वक्त दल पहुंचा उस समय दो मरीजों का उपचार चल रहा था, पर डॉक्टर नदारद थे. अस्पताल का संचालक पांडुका निवासी पूरन सिन्हा मौजूद था. नर्सिंग होम एक्ट के तहत अस्पताल का कोई पंजीयन भी नही था. पूरन के पास भी कोई डिग्री नहीं थी.
इसे भी पढ़ेंः लव, सेक्स और धोखा : 4 साल लिव इन में रहकर किया रेप, शादी की बात आई तो मुकर गया, मामला दर्ज…
जानकारी के अनुसार इससे पहले भी अस्पताल का इंसपेक्शन दल ने किया था, पर दल के पहुंचने से पहले ही संचालक किराए के डॉक्टर हाजिर करवा देता था, इस बार दल ने कार्रवाई की भनक तक नहीं लगने दी. कार्रवाई में डॉक्टर गजेंद्र ध्रुव और डॉक्टर हरीश चौहान भी शामिल थे.
सख्ती की जरूरत, जान से खिलवाड़ कर रहे और 2 अस्पताल
जिले के अन्य विकासखंड में झोलाछाप डॉक्टरों पर विभाग लगातार कार्रवाई होती रही है, पर जिला मुख्यालय में बड़े अस्पतालों में हो रहे नियमों की अनदेखी ने विभाग के कार्यशैली पर सवाल खड़ा कर दिया है. जिला अस्पताल के 200 मीटर के दायरे में गरियाबंद में और दो अस्पताल संचालित है, जिनका पंजीयन तो है पर एक्ट के अन्य कण्डिकाओं का पालन नहीं हो रहा है.
इसे भी पढ़ेंः Russia-Ukraine War : बम धमाकों से दहला यूक्रेन, भिलाई की 3 छात्राएं फंसी, यहां बीत रही रात, देखें VIDEO…
वहीं महिला के बजाए पुरुष द्वारा सोनोग्राफी किया जाता है. डिग्री धारी पैथोलाजिस्ट के बिना ब्लड जांच किया जा रहा. एनेस्थीसिया व महिला डॉक्टर की बगैर पोस्टिंग के डिलवरी जैसे सवेदनशील केसेस को भी रकम के लालच में हैंडल किया जा रहा है. अस्पताल चलाने के लिए जरूरी पर्याप्त स्थान, टॉयलेट बाथरूम, बॉयोमेडिकल वेस्ट जैसे कई जरूरी सुविधा नदारद है. सरकारी निर्धारित दर पर सोनोग्राफी के बजाए मनमानी कीमत वसूला जा रहा. सिटी अस्पताल की तरह ही इन दो अस्पतालों में नाम भर का डॉक्टर है.
इसे भी पढ़ेंः सरपंच संघ के पत्र से राजनीतिक गलियारे में खलबली, जिला प्रशासन की उड़ी नींद, जानिए क्या है पूरा मामला…
डॉक्टर अमन हुमने ने कहा मापदण्ड पूरा नहीं करने की और भी शिकायतें हैं. विभाग के राष्ट्रीय कार्यक्रम, प्रशिक्षण चल रहे हैं. समय निकालकर जल्द ही जांच निरीक्षण कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.
इसे भी पढ़ेंः पत्नी के लिए साड़ी पसंद करने के बहाने युवती को लेकर आया घर, फिर उसकी हत्या करने के बाद शव के साथ बनाए अप्राकृतिक यौन संबंध
- छत्तीसगढ़ कीखबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरेंEnglish में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक