धमतरी। जिले के जंगलों में वन्यजीवों के शिकार के मामले लगातार बढ़े हैं. खासतौर पर हिरण लगातार शिकारियों द्वारा मारे जा रहे हैं. मंगलवार को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने 3 शिकारियों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है.
कोतवाली थाना पुलिस ने मंगलवार देर रात 3 शिकारियों को हिरण के शव के साथ धर दबोचा. आरोपियों के पास से बंदूक भी बरामद हुई है. साथ ही पुलिस ने आरोपियों की गाड़ी को भी जब्त कर लिया है. फिलहाल पुलिस ने जीरो में अपराध कायम कर मामला वन विभाग को सौंप दिया है. उम्मीद है कि आरोपियों से कई और मामलों का खुलासा भी हो सकता है.
पुलिस के मुताबिक, आरोपियों ने हिरण का शिकार किया था. वे मांस को खाने वाले थे, वहीं खाल को बेचने की फिराक में थे. आरोपी लगातार वन्यजीवों की तस्करी में लगे हुए थे.
पुलिस ने बताया कि आरोपी रॉबिन लाल, प्रणय बच्चन और विनीत विक्टर हिरण का शिकार कर सफेद रंग की कार से धमतरी आ रहे थे. इसी दौरान पुलिस ने आमातालाब मार्ग पर कार को रोककर तलाशी ली, जिसमें उन्हें कार के अंदर हिरण का शव मिला.