संजय विश्वकर्मा, उमरिया। मध्यप्रदेश के उमरिया जिले में रतनजोत के बीज खाकर तीन स्कूली छात्र के बीमार होने की खबर से स्कूल प्रबंधन और पालकों में हड़कंप मच गया। आनन -फानन में सभी बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां सभी का उपचार जारी है। डॉक्टरों ने बताया कि सभी बच्चों के हालत में सुधार एवं खतरे से बाहर है।

Read more- MP Morning News: PM मोदी का धुआंधार दौरा जारी, राहुल-प्रियंका करेंगी चुनावी प्रचार, CM शिवराज-VD शर्मा, कमलनाथ समेत कई दिग्गज भरेंगे हुंकार

जानकारी के अनुसार उमरिया जिले के ग्राम मझौली कला स्थित शासकीय प्राथमिक स्कूल में दोपहर को हाफ छुट्टी होने के बाद तीनों बच्चों ने रतनजोत का बीज खा लिया था। बीज खाने के बाद बच्चों उल्टी होने और स्थिति गंभीर होने पर शिक्षकों और परिजनों के माध्यम से जिला चिकित्सालय उमरिया में भर्ती कराया गया। तीनों बच्चों का इलाज जारी है। त्वरित इलाज की सुविधा मिलने से सभी बच्चों की हालत खतरे से बाहर है।

Read more- MP चुनाव में नीतीश कुमार का बयान बना सियासी मुद्दा: स्मृति ईरानी ने कांग्रेस पर साधा निशाना, बोलीं- संवेदनशील मामले पर चुप्पी इनके संस्कारों का परिचय

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus