शशी देवांगन,राजनांदगांव. घूमका थाना क्षेत्र के ग्राम चवेली में आज एक भीषण सड़क हादसा हो गया है. जिसमें 3 लोगों की मौत हो गई है,जबकि 12 लोग घायल हैं. बताया गया है कि हादसा शाम तकरीबन 5 बजे के आसपास का है जब बस राजनांदगांव से खैरागढ़ जा रही थी. तभी अचानक अनियंत्रित हो गई और बस और ऑटो के बीच जबरदस्त भिड़ंत हो गई. जिसमें बस सवार कुल 12 लोग घायल हैं,वहीं ऑटो सवार तीन लोगों की मौत हुई जिसमें दो सगे भाई शामिल हैं.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक घटनास्थल पर पुलिस पहुंच गई है और घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां घायलों का उपचार जारी है. घायलों में शामिल मां-बेटे की हालत गंभीर है जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद रायपुर रेफर किया गया है.
इधर घटने के बाद घायलों से मिलने जिले के कलेक्टर भीम सिंह भी अस्पताल पहुंचे और घायलों का हाल जाना है. उन्होंने मृतक के परिजनों को 25-25 हजार रुपए देने की घोषणा की है और मामले की जांच करने की बात कही है.