मनीष मारू, आगर मालवा। जिले में प्रकृति ने आज जमकर कहर बरपाया। जिले के 3 अलग-अलग हादसों में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से तीन लोगों की मौत हो गई। वहीं 10 गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों का इलाज अस्पताल में जारी है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक घायलों की संख्या में अभी बढ़ोतरी हो सकती है।
इसे भी पढ़ेः हंसना मना हैः बिना ड्राइवर चल रहा पड़ा ऑटो रिक्शा, बचने के लिए भागने लगे लोग, देखिए वीडियो
जिले के 3 अलग अलग गांवो मे आकाशिय बिजली गिरने से 2 महिला और 1 बच्चे की मौत हो गई। वहीं 10 लोग गंभीर रूप से घायल हैं, जिन्हें नलखेड़ा शासकीय स्वास्थ्य केंद्र से प्राथमिक इलाज के बाद जिला अस्पताल आगर रेफर किया गया है। जिले के पिलवास में आकाशीय बिजली गिरने से एक महिला की मौत हुई। वही गांव मनासा मे 1 महिला और 1 बच्चे की मौत हो गई। साथ ही एक महिला घायल है, लसुलड़िया केलवा गांव में 3 महिलाएं घायल हुए है।
इसे भी पढ़ेः अनोखी प्रेम कहानीः कोरोना ने पत्नी को छीना तो पति ने बना दिया मंदिर, परिवार सुबह-शाम रोज करते हैं पूजा
देवास में भी 6 लोगों की दर्दनाक मौत
देवास में भी आकाशीय बिजली गिरने से 6 लोगों की मौत हो गई। घटना जिले के सतवास थाना क्षेत्र के ग्राम डेहरिया की है। जहां 1 पुरुष, 2 महिला समेत 2 युवतियों की मौत हो गई. मृतकों की पहचान रामरूप पिता सीताराम गुर्जर, माया पिता रामरूप गुर्जर, एवं टीना पिता राम दिन के रुप में हुई है।
इसे भी पढ़ेः सम्राट मिहिर भोज प्रतिमा विवाद मामले में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 60 से 70 उपद्रवियों पर हुआ मामला दर्ज
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने की लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक