सुशील खरे, रतलाम। प्रदेश में सड़क हादसा प्रतिदिन बढ़ते ही जा रहे है. ताजा मामला रतलाम जिले का है, जहां बाइक सवार तीन भाईयों के ट्रैक्टर ने कुचल दिया. जिससे तीनों भाईयों की मौत हो गई. पुलिस ने ट्रैक्टर चालक को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामाले के जांच में जुट गई है. घटना सैलाना थाना क्षेत्र का है.

दरअलस बीते रात जिले के सैलाना क्षेत्र में तीन चचेरे भाई मजदूरी कर अपने घर लौट रहे थे. इस दौरान तेज रफ्तार रेत से भरे ट्रैक्टर ने बाइक सवार तीनों को टक्कर मार दी. जिससे दो भाईयों की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं एक भाई बुरी तरह से घायल हो गया. घायल युवक को तत्काल अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रास्ते में युवक की मौत हो गई. मृतकों की पहचान अंकित, अजय और सुनील के रूप में हुई. मृतकों में से एक नाबालिग बताया जा रहा है. ये भीषण हादसा गोवर्धनपुरा और अडवनिया गांव के बीच का है.

नकली GRP पुलिस बनकर लूट: रेल यात्रियों को बनाते थे निशाना, जनता को पुलिस होने का भरोसा दिलाकर देते थे वारदात को अंजाम, 6 गिरफ्तार

घटना के बाद सैलाना के सरकारी अस्पताल में ग्रामीणों की भीड़ लग गई, वहीं सैलाना थाना पुलिस ने आरोपी चालक गिरफ्तार और वाहन को अपने कब्जे में कर लिया है. इस पूरे मामले की जांच पुलिस ने शुरू कर दी है. तीनों शवों का आज पीएम कर परिजनों को सौंप दिया जाएगा.

MP में खौफनाक वारदात: पूर्व पति ने बीच बाजार में धारदार हथियार से पत्नी को मार डाला, फिर वर्तमान पति पर किया हमला, आरोपी फरार

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus