नई दिल्ली. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डाॅ. रमन सिह ने कहा है, कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत छत्तीसगढ़ 6 लाख से अधिक आवासों का निर्माण करने वाला देश में सबसे अव्वल राज्य है . उन्होने आज नई दिल्ली में केन्द्रीय पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री नरेन्द्र सिह तोमर से मुलाकात की । मुख्यमंत्री डाॅ. रमन सिंह की मांग पर केन्द्रीय मंत्री ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 3 लाख अतिरिक्त आवास की स्वीकृति का भरोसा दिलाया । मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री के सचिव सुबोध सिंह भी उपस्थित थे ।
मुख्यमंत्री डाॅ. रमन सिह ने कहा कि, राज्य के ऐसे विकासखण्ड जो कि बारहमासी सड़कों से जोड़े जाने की योजना में छूट गये हैं , उन विकासखण्डों को भी योजना में शामिल किया जाये । मुख्यमंत्री के आग्रह पर केन्द्रीय मंत्री ने तत्काल अधिकारियों को निर्देशित कर कहा कि छत्तीसगढ़ में शेष बचे सभी विकासखण्डों को बारहमासी सड़को से जोड़े जाने की योजना में शामिल किया जाये । केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि, छत्तीसगढ़ में ग्रामीण विकास से संबंधित सभी कार्यो को जल्द पूरा किये जाने की दिशा में केन्द्र हर संभव मदद करेगा ।