शशांक द्विवेदी, खजुराहो। मध्य प्रदेश की सरकार आगामी दो दिनों तक खजुराहो से चलेगी। दरअसल, 8 दिसंबर को सीएम डॉ. मोहन यादव विभागीय समीक्षा और 9 तारीख को कैबिनेट बैठक लेंगे। इस बैठक में शामिल होने के लिए मध्य प्रदेश के 3 मंत्री ट्रेन से रवाना हो गए। इस दौरान उन्होंने ‘गोविंद बोलो हरी गोपाल बोलो’ भजन गाया।
यह भी पढ़ें: 2 करोड़ 36 लाख के इनामी नक्सलियों ने CM डॉ. मोहन के सामने किया सरेंडर, AK 47, SLR समेत कई हथियार भी पुलिस को सौंपे, मुख्यमंत्री की चेतावनी- बचे नक्सली सरेंडर करें या खात्मा के लिये तैयार रहें
नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें वह जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट और आदिम जाति कल्याण मंत्री कुंवर विजय शाह के साथ ट्रेन में सफर करते दिखाई दे रहे हैं। इस दौरान मंत्री कैलाश चाय का कप हाथ में लिए हुए हैं और भजन गा रहे हैं। उनके साथ अन्य मंत्री भी साथ देते हुए नजर आए।
यह भी पढ़ें: MP की ‘अयोध्या’ पहुंचे मुख्य सचिव: ओरछा में पत्नी के साथ अनुराग जैन ने राम राजा सरकार के किए दर्शन, फेस 1 और 2 के निर्माण कार्य का लिया जायजा
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की कैबिनेट बैठक खजुराहो में आयोजित की गई है। यह बैठक केन बेतवा लिंक परियोजना और बुंदेलखंड के विकास को समर्पित होगी। इस दौरान सीएम डॉ. मोहन सरकार के दो साल के कामकाज और आगे की योजना पर चर्चा होगी। वहीं सीएम विकास योजनाओं, निवेश, पर्यटन और प्रशासनिक सुधार से जुड़े महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर भी चर्चा करेंगे।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें


