वीरेंद्र गहवई, बिलासपुर. कोरोना के मामले हर रोज नए रिकार्ड कायम कर रहे हैं. कोरोना का नया वेरिएंट भी तेजी से पांव पसार रहा है. जिले में ओमीक्रॉन के 3 नए मरीजों की पुष्टि हुई है, जिनमें 2 साल के बच्चे और उसके पिता के अलावा एक नर्स पॉजिटिव मिली है. तीनों की कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के मुताबिक तीनों पूरी तरह स्वस्थ्य हैं.
बता दें कि बिलासपुर में फिर ओमीक्रॉन के 3 नए मरीज मिले हैं, हालांकि राहत की बात ये है कि तीनों संक्रमितों का क्वारंटाइन खत्म हो चुका है, और वे पूरी तरह स्वस्थ्य हैं. इन मरीजों में विनोबा नगर में रहने वाले एक पुरूष और उसका 2 साल का बच्चा भी शामिल है.
पिता के कोरोना संक्रमित होने के बाद बच्चे में भी सिम्टम्स दिखा, तो बीते दिन सिम्स में कोरोना टेस्ट कराया गया. उसके बाद जिनोम सिक्वेंसिंग के लिए भुवनेश्वर सेम्पल भेजा गया. रिपोर्ट में ओमीक्रॉन की पुष्टि हुई है, साथ ही नर्स कॉलोनी में रहने वाली 37 वर्षीय महिला भी ओमीक्रॉन पॉजिटिव आई है.
इसे भी पढे़ं : सुरक्षाकर्मी की काटी जा रही छुट्टियां, विरोध में परिवार के साथ बैठा धरने पर, जानिए क्या है मामला
विवादः पत्नी ने पति को उसके घर से ही बेदखल करने लगाई कोर्ट में याचिका, दिया ये तर्क
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक