शब्बीर अहमद, भोपाल। राजधानी भोपाल में तीन नए रैन बसेरे बनेंगे। 1 करोड़ 20 लाख रुपए लागत से रेलवे स्टेशन के बाहर 3 मंजिला बिल्डिंग बनेगी। यहां ‘दीनदयाल रसोई’ भी बनेगी। गरीब और जरुरतमंद लोग रहने के साथ ही खाना भी खा सकेंगे। इस तरह यहां गरीबों को छत के साथ खाना भी मिलेगा। 100 बेड बैरागढ़ और पुतलीघर में बनेंगे। आज से टेंडर की प्रक्रिया शुरू होगी। राजधानी में अभी 16 रैन बसेरों में 1200 से अधिक लोग रात गुजारते हैं।
इसे भी पढ़ेः एमपी कोरोना LIVE: पिछले 24 घंटे में 8 कोरोना संक्रमितों की मौत, मिले 11 हजार 253 मरीज, एक्टिव केस 67 हजार के पार
ठंड के मौसम में घर नहीं होने के कारण कई गरीब परिवार को खुले आसमान के नीचे सोने को मजबूर होना पड़ता हैं। इसी को देखते हुए भोपाल में तीन नए और रैन बसेरा बनाने का फैसला लिया गया हैय़ भोपाल के रेलवे स्टेशन पर 1 करोड़ 20 लाख की लागत से तीन मंजिला रैन बसरा बनाया जाएगा।
भोपाल के तीन अलग-अलग जगहों पर रैन बसेरा बनेगा जिसमें एक भोपाल रेलवे स्टेशन दूसरा बैरागढ़ और तीसरा पुतलीघर के पास बनाया जाएगा। यहां 100 बैड की व्यस्था की जाएगी। इसके लिए 22 जनवरी को टेंडर प्रक्रिया शुरू होगी। राजधानी में फिलहाल 16 रैन बसेरे हैं, इनमें 1200 से अधिक लोग रात को रुकते हैं।
सीएम ने रैन बसेरों को किया था निरीक्षण
रैन बसेरे में रुकने वाले गरीबों के लिए खाने की व्यवस्था भी होगी भोपाल स्टेशन पर बनने वाली बिल्डिंग में दीनदयाल रसोई भी खोली जाएगी। कुछ दिन पहले मुख्यमंत्री शिवराज ने शहर के अलग-अलग रैन बसेरों का निरीक्षण भी किया था इस दौरान रैन बसेरे में रुके लोगों से बातचीत भी की साथ ही निर्देश दिए गए थे कि गरीब अभी भी फुटपाथ पर सो रहे है उनके लिए और व्यवस्था की जाए। जिसके बाद 24 घंटे के अंदर एक अस्थाई रैना बसेरा भी भोपाल स्टेशन के पास तैयार किया गया है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरेंEnglish में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक