मध्यप्रदेश के कई जिलों में बारिश जारी है। बारिश के दौरान सिंगरौली जिले में बिजली गिरने से खेत में काम कर रहे तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, वहीं 5 लोग घायल हो गए। पन्ना जिले में एक हादसे में कांग्रेस पिछड़ा वर्ग मोर्चा के प्रदेश सचिव की मौत हो गई।
पुष्पलेश द्विवेदी सिंगरौली। जिले के एक गांव में आकाशीय बिजली गिरने से 3 लोगों की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई वहीं 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना चितरंगी थाना एवं गढ़वा थाने अन्तर्गत ग्राम शिवपुरवा के करहिया जंगल की है। सभी घायलों को इलाज के लिए चितरंगी स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। बताया जाता है कि सभी लोग खेत में काम रहे थे तभी बारिश शुरू हो गई।
बारिश के साथ जोरदार बादल गरजा और आकाशीय बिजली गिर गई। बिजली की चपेट में आने से तीन लोग मीरु पिता टीभाली साकेत 50 वर्ष, छोटे पिता फदील कोल 35 वर्ष और श्याम लाल पिता रामदास 61 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई। घायलों में गुड्डी कोल, भोले कोल, देवकली सहित 5 लोग शामिल हैं। सभी घायलों का स्वास्थ्य केंद्र में उपचार जारी है।
नीलम शर्मा, पन्ना। एमपी में रफ्तार का कहर थम नहीं रहा है। एक तेज रफ्तार यात्री बस ने कांग्रेस नेता को जोरदार टक्कर मार दी जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। घटना के बाद गुस्साए परिजनों ने अस्पताल में हंगामा कर दिया। डॉक्टर से मारपीट की भी चर्चा है। जानकारी के अनुसार कांग्रेस पिछड़ा वर्ग मोर्चा के प्रदेश सचिव अरविंद सोनी को तेज रफ्तार गोस्वामी कंपनी की बस ने जोरदार टक्कर मार दी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के बीटीआई के पास की बताई गई है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक