शरद पाठक, छिंदवाड़ा/अजयारविंद नामदेव, शहडोल। मध्यप्रदेश के शहडोल जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां एक 26 वर्षीय युवती ने प्रेम-प्रसंग के चलते अमलाई थाने में पेट्रोल डालकर खुद को आग हवाले कर लिया, जिसे पुलिसकर्मियों ने आनन-फानन में उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां वह जिंदगी मौत की लड़ाई लड़ रही है।

पटवारी से था प्रेम-प्रसंग

जानकारी के अनुसार, अमलाई थाना क्षेत्र के ईटा भट्ठा की रहने वाली 26 वर्षीय युवती का रामपुर के पटवारी ब्रज बहादुर से प्रेम प्रसंग था। इसी मामले को लेकर थाने में शिकायत करने आई थी। वहां प्रेमी पटवारी भी मौजूद था, तभी पटवारी और प्रेमिका के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। विवाद इतना गहरा गया कि युवती ने खुद पर पेट्रोल डालकर आग के हवाले कर लिया।

प्रेमी पटवारी को पुलिस ने हिरासत में लिया

इस घटना के बाद आनन-फानन में पुलिसकर्मियों ने युवती को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां युवती जिंदगी और मौत की लड़ाई लड़ रही है। मामले की जानकारी लगते ही एडीजीपी डीसी सागर और एसपी कुमार प्रतीक अस्पताल पहुंचे और युवती का हाल जाना। इधर, इस घटना के बाद तत्काल अमलाई पुलिस ने प्रेमी पटवारी को हिरासत में ले लिया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

कांग्रेस के टारगेट में बीजेपी के दिग्गज नेता: सोशल मीडिया के जरिए CM और मंत्रियों को घेरने की तैयारी, BJP बोली- पहले अपना घर संभाले कांग्रेसी

छिंदवाड़ा में 2 बच्चों की नदी में डूबने से मौत

छिंदवाड़ा जिले के चौरई क्षेत्र में नदी में डूबने से दो बच्चों की मौत हो गई। घटना ग्राम पंचायत घोड़ावाडी की है। दोनों बच्चे स्कूल से आने के बाद घर पर बैग रखकर घूमने निकले थे, वो नदी तक कैसे पहुंचे इसका पता नहीं चल पाया है। मृतकों के नाम समर पिता धीरज शर्मा उम्र 11 वर्ष और गणेश पिता सुरेंद्र सनोडिया उम्र 13 वर्ष हैं। चौरई पुलिस ने दोनों शवों को निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है।

MP: बेटी का इलाज कराने आए परिजन को नर्स ने दी गंदी-गंदी गालियां, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

ट्रेन हादसे में एक की मौत

छिंदवाड़ा के जुन्नारदेव के पास एक अज्ञात व्यक्ति की छिंदवाड़ा-अमला पैसेंजर से टकरा जाने के कारण मौत हो गई। घटना शाम 6-7 बजे की बताई जा रही है। आरपीएफ ने शव पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। मृतक की शिनाख्त अभी नहीं हो सकी है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus