रमेश बत्रा,तिल्दा नेवरा. तिल्दा के ग्राम बोइरझिटी में आकाशीय बिजली गिरने से एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत हो गई है. और 9 अन्य लोग बुरी तरह झुलस गए है. वहीं 3 लोगों की हातल गंभीर बताई जा रही है. घटना के बाद से मृतकों के घर में मातम पसरा हुआ है. खेत में रोपा लगाने के दौरान जोरदार बारिश होने लगी. जिसके बाद ये लोग एक झोपड़ी में छुपने के लिए चले गए. उसी समय बिजली कड़की और सीधे झोपड़ी में जा गिरी. जिससे मौके पर ही तीन लोगों की मौत हो गई. तिल्दा पुलिस मौके पर पहुंच मौजूद है.

पूरा मामला तिल्दा पुलिस थाने की है. मरने वालों में शिव शंकर निषाद, कौशल निषाद और महिला लक्ष्मीध्रुव निषाद शामिल है. बताया जा रहा है कि ये लोग खेत में रोपा लगाने का काम कर रहे थे, उसी दौरान अचानक मौसम बिगड़ा और बारिश होने लगा. जिससे ये लोग एक झोपड़ी में जा घुसे. अचानक बिजली कड़कते ही आकाशीय बिजली झोपड़ी में जा गिरी. जिससे तीन लोगों की मौत हो गई है. 9 लोग झुलस गए जिसमें 3 की हालत गंभीर बनी हुई है.

जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर घायलों को एम्बुलेंस की मदद से तिल्दा अस्पताल ले जाया गया जहां 6 लोगों का इलाज जारी है. बाकी 3 लोगों को बेहतर इलाज के लिए रायपुर मेकाहारा रिफर कर दिया गया है. वहीं मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. जिसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा.

देखिए वीडियो…

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=OCCjD9y1-oY[/embedyt]