पंकज सिंह भदौरिया. दंतेवाड़ा. भारत बंद में ड्यूटी से लौटते वक्त पुलिस बल की गाड़ी ब्रेक फेल होने की वजह से ट्रक से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई. भारत बंद में कानून व्यवस्था सफलतापूर्वक संभालने के बाद जवानों के साथ बड़ी अनहोनी हो गई. जवानों की बस नरेली घाट के पास ब्रेक फेल होने की वजह से क्षतिग्रस्त हो गई है.
हादसे में 3 पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. वहीं 19 जवानों को चोटें आने की खबर मिल रही है. घायल जवानों को बचेली के अपोलो अस्पताल भेजा गया है. नक्सल ऑपरेशन के एडिशनल एसपी जी. एन. बघेल ने घटना की पुष्टि की है.