शिवम् मिश्रा, रायपुर.बीते दिनों न्यू राजेंद्र नगर इलाके के पुरैना मसान के पास दफ्तर से घर लौट रहे मुंशी के आंख में मिर्ची पाउडर डालकर लूट की वारदात सामने आई थी, जिसके बाद प्रार्थी मन्नू भाई पटेल की रिपोर्ट पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया. इस पूरे घटना का मास्टरमाइंड समेत 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. वहीं अन्य 1 आरोपी फरार है.
जानकारी के मुताबिक मास्टरमाइंड महेश नायक प्रार्थी का परिचित है. साथ ही प्रार्थी के ही दफ्तर के सामने काम करता था, जिसके चलते प्रार्थी के रकम लाने-जाने की जानकारी आरोपी को पहले से ही रहती थी. रायपुर पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के पास से 6,500 रुपए नगद और प्रार्थी का आधार कार्ड बरामद किया है.
पुलिस ने बताया है कि लूट की घटना को अंजाम देने वाले 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. पूरे घटना के मास्टरमाइंड महेश नायक, रोशन जाल और गोकुल जाल को गिरफ्तार किया गया है. अन्य 1 आरोपी कृष्णा फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है.
इसे भी पढे़ं : सुरक्षाकर्मी की काटी जा रही छुट्टियां, विरोध में परिवार के साथ बैठा धरने पर, जानिए क्या है मामला