हकिमुददीन नासिर, महासमुंद.  झारसुगुड़ा से बैंगलोर के लिए निकला वेदांता कंपनी का एल्यूमिनियम से लदा ट्रक बसना से लापता हो गया था. जिसे महासमुंद की पुलिस ने महाराष्ट्र के पुणे से बरामद किया है. पुलिस ने मामले में 3 आरोपियों को पुणे से गिरफ्तार कर लिया है. तीन आरोपियों में एक नाबालिग है. पुलिस ने आरोपियों के पास से 64 लाख रुपए की एल्यूमिनियम सिल्ली और ट्रक जब्त किया है. पुलिस आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई कर रही है.

बता दें कि पकड़े गए सभी आरोपी पुणे और नांदेड (महाराष्ट्र) के रहने वाले हैं. 20 नवंबर को ट्रक झारसुगुडा से निकला था जो बसना से लापता हो गया था. आरोपियों ने ट्रक का जीपीएस निकालकर और गाड़ी का नबंर बदलकर घटना को अंजाम दिया था.

चोरों का आतंक: लिपिक के सरकारी आवास में दिनदहाड़े चोरी की वारदात, 5 लाख के जेवरात ले उड़े चोर

जानकारी के अनुसार 20 नवंबर को ओडिशा व बंगाल ट्रांसपोर्ट कंपनी के संचालक रायपुर निवासी सुरेंद्र अग्रवाल ने बसना थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि कंपनी का ट्रक झारसुगुड़ा से 1320 नग एल्यूमीनियम सिल्ली लोड कर बैंगलोर के लिए रवाना हुआ था जो बैंगलोर भी नहीं पहुंचा. जिसके बाद एसपी ने एसडीओपी सराईपाली के नेतृत्व में साइबर सेल और बसना थाना की एक संयुक्त टीम बनाकर जांच के निर्देश दिए.

जांच में जुटी पुलिस टीम ने सीसीटीवी फुटेज खंगाला तो पता चला कि ट्रक पुणे-बैंगलोर नेशनल हाइवे की ओर निकला है. सीसीटीवी को आधार मानकर जब पुलिस की टीम पुणे-बैंगलोर नेशनल हाइवे के पास एक पेट्रोल पंप में पहुंची तो पाया कि ट्रक चालक की फोटो से मिलता-जुलता एक व्यक्ति एक ट्रक को ले जाने का प्रयास कर रहा था. टीम ने उसे पकड़कर पूछताछ की. पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना नाम नांदेड़ निवासी परमेश्वर उर्फ परसराम सोनकाम्बले बताया.

फिर बढ़ी चोरी की वारदातः चोरों ने एक साथ 6 घरों में बोला धावा, जेवर और कैश लूटकर फरार, पुलिस के हाथ खाली

आगे की पूछताछ में उसने बताया कि वह जिस एल्यूमिनियम से लदा ट्रक को लेकर फरार हुआ था, पहले उसी ट्रक का चालक था. उसने अपने 2 दोस्तों के मिलकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. साथ ही आरोपी ने यह भी बताया कि ट्रक चोरी करने के बाद उसने ट्रक को अपने दोस्त के खेत में छिपा दिया है. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी के बताए ठिकाने से ट्रक सहित एल्यूमीनियम बरामद कर लिया है .

पुलिस ने तीनों आरोपी को पुणे के न्यायालय में पेश कर ट्रांजिस्ट रिमांड में लेकर छत्तीसगढ़ ले आए. पुलिस ने बताया कि ट्रक सहित एल्यूमीनियम की कुल कीमत 84 लाख रुपए है.