बिहार के मुंगेर में 110 फीट गहरे बोरवेल में गिरी 3 साल की बच्ची को सुरक्षित बाहर निकाला गया. बच्ची मंगलवार को बोरवेल में गिर गई थी. उसे बचाने के लिए बड़े पैमाने पर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया. दरअसल, मंगलवार को शाम में तीन साल की एक बच्ची घर के आंगन में एक बोरवेल में गिर गई थी.   सना को बोरवेल से निकालने के लिए जिला प्रशासन, एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की तरफ से युद्ध स्तर पर बचाव अभियान चलाया.

हालांकि शाम को वहां तेज बारिश शुरू हो गई जिससे बचाव कार्य बाधित भी हुआ. आखिरकार बच्ची को बाहर निकालने में कामयाबी मिल गई है.   गौरतलब है कि सना 30 घंटे से ज्यादा वक्त से बोरवेल में फंसी हुई थी. बोरवेल में फंसे होने के दौरान उसे ऑक्सीजन पहुंचाई जा रही थी.

बचाव कार्य में प्रशासन ने उन मजदूरों को भी लगाया जो कब्र खोदते हैं। ये मजदूर गड्ढ़े खोदने में माहिर होते हैं। लेकिन अभी तक मौत के बाद कब्र खोदते रहे हाथ आज जिंदगी के लिए काम में जुटे रहे। वे एनडीआरएफ व एसडीआरएफ के साथ मिलकर काम में जुटे रहे।