वेंकटेश द्विवेदी, सतना/चित्रकूट। मध्य प्रदेश के सतना जिले से सटे उत्तर प्रदेश के मारकुंडी स्थित शबरी जलप्रपात में बड़ा हादसा हो गया. यहां घूमने गए चार युवक नहाते समय डूब गए. जिसमें से तीन की मौत हो गई. हादसे के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और गोताखोरों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरु किया गया. जिसके बाद शवों को बरामद किया गया.

इसे भी पढ़ें : ‘महाराज’ से टक्कर लेंगे राघौगढ़ के ‘राजकुमार’, ग्वालियर चंबल संभाग की कमान सौंपने की चाचा ने की वकालत

दरअसल यूपी के बांदा जिले के साहू परिवार से करीब आधा दर्जन युवक चार पहिया वाहन से शबरी जलप्रपात घूमने आए थे. जिनमें से नहाते वक्त 4 युवक गहरे पानी में डूब गए. घटना की सूचना मिलने पर यूपी पुलिस मौके पर पहुंच गई. जहां पुलिस ने घटनास्थल से साहिल साहू, मोहित साहू को इलाज के लिए के सतना के स्वास्थ केन्द्र मझगवां अस्पताल लेकर पहुंची. लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही दोनों की मौत हो गई. दूसरी तरफ 2 युवक आकाश साहू और पीयूष साहू को मानिकपुर अस्पताल ले जाते समय रास्ते में एक ने दम तोड़ दिया. हालांकि आकाश साहू का अस्पताल में इलाज जारी है.

इसे भी पढ़ें : विधानसभा सत्र आगे बढ़ाने की मांग पर कैबिनेट मंत्री का तंज, कहा- कमलनाथ की किसी उद्योगपति के साथ होगी बैठक!

बता दें कि एक साल पहले भी रक्षाबंधन के दिन कपड़ा व्यापारी के बेटे की इसी कुंड में डूबने से मौत हो गई थी. शबरी जलप्रपात के जिस घाट पर हादसा हुआ ये करीब 100 फीट गहरा है.

इसे भी पढ़ें : चंबल में डकैतों का आतंक जारी, कांग्रेस ने BJP और पुलिस पर लगाया गु्ड्डा गुर्जर को संरक्षण देने का आरोप