संदीप शर्मा, विदिशा। विदिशा जिले के सिरोंज विधानसभा में एक बड़ा फर्जीवाड़ा मामला सामने आया है। यहां जनपद पंचायत क्षेत्र के 8 गांवों में लगभग 30 लाख की लागत से एलईडी लाइट लगाई है। इस एलईडी लाइट से किसी भी गांव में रात को रोशनी नहीं हो रही है। मतलब पूरी डकार ली गई है। सिर्फ दिखाने के लिए गांव के किसी बिजली खंभों में लाइट लगाई गई है। इस फर्जीवाड़ा की शिकायत जनपद सदस्यों ने सीईओ और कलेक्टर से की है। इस मामले में सबसे चौकाने वाली बात यह है कि इतने बड़ी फर्जीवाड़ा की जानकारी जनपद पंचायत के सीईओ को नहीं है।
जानकारी के अनुसार मामला लगभग 3-4 माह पुराना है। यग फर्जीवाड़ा सिरोंज जनपद क्षेत्र में हुआ था। जनपद सदस्यों कमल सिंह और घनश्याम केवट ने जनपद अध्यक्ष माखन सिंह यादव पर यह आरोप लगाया है। तकरीबन 30 लाख से 8 पंचायतों में एलईडी लाइट लगाने में फर्जीवाड़ा किया गया है। जनपद सदस्यों को भनक तक नहीं लगी।
इसकी शिकायत कलेक्टर से की गई है। वहीं अपने ही विभाग के कामों की जानकारी जनपद अध्यक्ष को नहीं है। जनपद C.E.O अजय बर्मा का कहना है कि यदि अधिक मात्रा में लाइट लगाई गई है तो उसका प्रतिवेदन बनाकर भेजेंगे और जो भी निर्देश प्राप्त होंगे उनके अनुसार कार्रवाई की जाएगी।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक