भोपाल/ इंदौर/ मुरैना। भोपाल से एक सप्ताह पहले लापता हुए युवक का अभी तक कोई भी सुराग नहीं मिल पाया है. अजब सिंह को दो बाइक सवार ले जाते हुए सीसीटीवी में कैद हुए हैं. बताया जा रहा है कि इन लोगों के साथ अजब सिंह का पैसों के लेनदेन को लेकर विवाद चल रहा था. वहीं पुलिस ने अपहरण की जगह गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की है.

इसे भी पढ़ें-  मुर्दा खोलेगा राज: टेंट कारोबारी की 5 दिन पहले संदिग्ध परिस्थितियों में हुई थी मौत, परिजनों के कहने पर कब्र से बाहर निकाला गया शव

19 फरवरी को अजब सिंह हबीबगंज इलाके में महिला मित्र से मिलने पहुंचा था. इस दौरान बाइक में आए लोगों ने उसका अपहरण कर लिया. 20 फरवरी को महिला के बताने के बाद परिजन ने थाने में शिकायत दर्ज कराई, लेकिन पुलिस ने बिना जांच- पड़ताल किए युवक की गुमशुदगी का मामला दर्ज कर किया है. परिजन और युवक की महिला मित्र ने जिन पर अपहरण करने का आरोप लगाया था उनको पुलिस ने पूछताछ के बाद छोड़ दिया है. बेटे के लापता होने के बाद परिवार काफी चिंतित है.

 गायब ड्राइवर की गुत्थी सुलझाने घर में खुदाई करवाएगी पुलिस

इधर, इंदौर में रहस्यमयी ढंग से गायब ड्राइवर की गुत्थी सुलझाने के लिए पुलिस घर में खुदाई करवाएगी. 10 दिन पहले बबलू रहस्यमयी ढंग से गायब हो गया था. उसकी पत्नी ने बाणगंगा थाने में गुमशुदगी दर्ज करवाई थी. जांच के बाद पुलिस को आशंका है कि पत्नी ने पति की हत्या कर शव को घर में दफना दिया है. पुलिस अब घर में खुदाई करवा रही.

मुरैना में किसान का अपहरण करने की कोशिश

वहीं  चंबल में फिर से डकैती की आहट देखने को मिल रही है. मुरैना जिले में सिहौंनिया थाना क्षेत्र के बावरीपुरा गांव में एक गिरोह ने खेत की रखवाली कर रहे एक बुजुर्ग किसान का अपहरण करने की कोशिश की है, लेकिन परिजन की शिकायत पर पुलिस ने घेराबंदी की तो बदमाश बुजुर्ग को छोड़कर भाग निकले.

बावड़ीपुरा गांव के 65 वर्षीय रामनरेश सेथिया खेत पर गेहूं की फसल में पानी देने के लिए रात में वहीं रुका था, गुरुवार की रात 8:30 बजे के करीब सात-आठ हथियारबंद बदमाश आ धमके, इन बदमाशों में एक महिला भी थी. खाना मांगने के बहाने बुजुर्ग से बदमाशों ने बातचीत शुरू की और उसके बाद उसे बंधक बनाकर ले गए. बुजुर्ग के अपहरण की सूचना 9:30 बजे के करीब पुलिस को लगी. इसके बाद एसपी अशुतोष बागरी ने जिला मुख्यालय से स्पेशल पुलिस टीम भेजी. जिसने सिहोनिया पुलिस टीम घेराबंदी कर सर्चिंग की. इस दौरान बुजुर्ग रामनरेश खेतों में ही बंधा मिला.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus