शहडोल. जिले के बुढ़ार थाना क्षेत्र स्थित लखेरान टोला में लंबे समय से संचालित जिश्मफरोशी के कारोबार का भंड़ाफोड़ किया है. पुलिस अधीक्षक की टीम ने छापा मार कार्रवाई कर करते हुए देह व्यपार की संचालिका समेत 3 महिला और 3 पुरुष को रंगे हाथों रंगरलियां मनाते पकड़ा है .
जिनके पास से भारी मात्रा में आपत्तीजनक सामग्री भी बरामद किया गया. बुढ़ार थाना क्षेत्र के लखेरान टोला स्थित सावित्री सिंह ठकुराइन के नाम से प्रचलित देहव्यपार के इस गोरख धंधे में आज शहडोल एसपी की स्पेसल टीम ने मुखबिर की सूचना पर छापा मार कार्रवाई करते हुए इस कार्य मे लिप्त 3 महिला और 3 पुरुष को आपत्ति जनक स्थिति में पकड़ा .
इस कार्य को बखूबी अनजाम देने वाली संचालिका सावित्री ठकुराइन को भी गिरफ्तार किया गया है . साथ ही मौके से भारी मात्रा में आपत्तीजनक समान समेत अन्य सामग्री जप्त किया है. आपको बता दे कि बुढ़ार में लगभग 30 वर्षों से यह देह व्यपार का कारोबार खुलेआम चल रहा था.
पुलिस भी संदेह के घेरे में..
बता दें कि नगर के मध्य लंबे समय से एक मकान में यह गोराखधंधा सावित्री ठकुराइन नामक महिला के द्वारा संचालित कियक जाता रहा है. जहा दूर दराज से आये कस्टमरों को आसानी से युवती उपलब्ध कराई जाती रही हैं. यह देह व्यपार का गोरख धंधा लंबे समय से चल रहा था. इस बात की जानकारी शहर के बच्चे बूढ़े और जवानों को मामलू थी. यदि नहीं मालूम था तो वो है शहर की पुलिस.
शहर के बीचोबीच होटल में चल रहे देह व्यपार के खुलासा के बाद कही न कहीं पुलिस भी संदेह के घेरे में है. वहीं बीते दिन जिला मुख्यालय स्थित होटल रुद्राक्ष में इसी तरह रंगरलिया मानते दो युवक युवतियों को शहडोल पुलिस ने पकड़ा था कि आज एक और सेक्स रैकेट पकड़ाया है .