शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण (corona infection in madhya pradesh) का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है। इंदौर और भोपाल में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है। पिछले 24 घंटे में इंदौर और भोपाल में फिर डबल डिजिट में कोरोना के मरीज मिले हैं। इंदौर में 22 और भोपाल में 12 मरीज मिले। इस तरह इन दोनों शहरों को मिलाकर ही पिछले 24 घंटे में 34 मामले सामने आए।
वर्तमान समय में मध्यप्रदेश में 208 एक्टिव कोरोना मरीज हैं। वहीं इंदौर में वर्तमान समय में एक्टिव मरीजों की संख्या 111 है। वहीं राजधानी भोपाल में सक्रिय केस की संख्या 68 है। इस तरह इन दो शहरों में ही 179 एक्टिव कोरोना मरीज हैं। वहीं शुक्रवार को 14 मरीज ठीक होने के बाद अपने घर लौट गए।
बता दें कि प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए शिवराज सरकार ने गुरुवार रात 11 बजे से नाइट कर्फ्यू लागू कर दिया था। नाइट कर्फ्यू रात्रि 11 बजे से लेकर सुबह 5 बजे तक लागू रहेगा। प्रदेश में नाइट कर्फ्यू की घोषणा करते हुए सीएम ने कहा कि- यदि किसी के घर में संक्रमित मिलता है। आइसोलेशन की जगह नहीं है, तो उसे अस्पताल में भर्ती किया जाएगा। महाराष्ट्र, गुजरात और दिल्ली में केस ज्यादा आ रहे हैं यह चिंताजनक है। मध्यप्रदेश में भी 24 घंटे में 30 केस मिले हैं।
इसे भी पढ़ेः युवक ने ट्रेन से कटकर की खुदकुशी, आत्महत्या से पहले बनाया वीडियो, परिजन को बताया मौत के लिए पत्नी जिम्मेदार
सीएम ने कहा था कि MP में कई महीने बाद कोविड के 30 नए केस मिले हैं। देश में भी बुधवार को 7,995 पॉजिटिव मिले थे। महाराष्ट्र, गुजरात और दिल्ली में भी पिछले एक सप्ताह से कोविड मामले तेजी से बढ़ रहे हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा था कि इन तीनों राज्यों से मध्यप्रदेश में बेहद आवागमन होता है। पहले भी हमारा अनुभव है कि पहले महाराष्ट्र में, फिर गुजरात में और उसके बाद मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस की पहली और दूसरी लहर आई। पुरानी दोनों लहर के दौरान राज्य में संक्रमण की शुरुआत इंदौर और भोपाल से ही हुई थी। इंदौर में अब फिर से वीकली केस नवंबर की तुलना में दिसंबर में तीन गुना हो गए हैं, जो चिंता की बात है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक