केरल में भयंकर बाढ़ और बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त है. केरल के सीएम पिनारई विजयन ने ट्वीट करके राज्य के हालात की जानकारी दी है. इस बीच दिल्ली और पंजाब ने 10-10 करोड़ के मदद राशि की घोषणा की है.
तिरुवनंतपुरम/कोच्चि : केरल में बाढ़ के कारण लोग त्राहिमाम कर रहे हैं. जनजीवन अस्त-व्यस्त हो चुका है. बाढ़ के कारण जानमाल का भी भारी नुकसान हुआ है. लाखों लोग राहत शिविरों में रह रहे हैं. केरल के मुख्यमंत्री पिनारई विजयन ने ट्वीट कर केरल के हालात की जानकारी दी है. जानकारी के मुताबिक राज्य में अब तक 324 मौतें हो चुकी हैं, जबकि 1500 से अधिक राहत कैंपों में 223139 लोग शरण लिए हुए हैं.
इस बीच पीएम नरेंद्र मोदी तिरुवनंतपुरम पहुंच चुके हैं. पीएम मोदी शनिवार को केरल के बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण करने के बाद सीएम पी विजयन और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे.
प्रधानमंत्री ने शुक्रवार सुबह भी केरल के मुख्यमंत्री पिनारई विजयन से बात की और राज्य में बाढ़ के बाद पैदा हुए हालातों और बचाव अभियान कार्यों का जायजा लिया. वहीं पीएम मोदी शुक्रवार रात ही केरल पहुंच गए थे. वे केरल में बाढ़ से प्रभावित इलाकों का दौरा कर हालात का जायजा लेंगे.
प्रधानमंत्री के अलावा गृहमंत्री भी लगातार विजयन के संपर्क में बने हुए हैं. इस बीच केरल के मुख्यमंत्री पिनारई विजयन ने इस साल बारिश और बाढ़ के कारण राज्य में हुए मौतों के आकड़े जारी किए हैं. अपने आधिकारिक ट्वीट से उन्होंने कहा कि केरल 100 सालों में सबसे भयानक बाढ़ का सामना कर रहा है. बाढ़ से हालत इतनी बुरी हो गई है कि 80 डैम खोलने पड़े हैं. अब तक 324 लोगों की मौत हो चुकी है. इसके अलावा 1500 से भी अधिक राहत कैंपों में 223139 लोगों ने शरण लिया हुआ है. ट्वीट के अंत में केरल सीएम ने राज्य के लोगों की सहायता के लिए मदद की अपील की है.
दक्षिणी रेलवे ने तमिलनाडु के इरोड से 7 बीआरएन वैगन में 2.8 लाख लीटर पीने का पानी की सहायता भेजी है. ये केरल सरकार को दिए जायेंगे. इस बीच पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने बाढ़ प्रभावित केरल राज्य के लिए 10 करोड़ के तत्काल राहत की मदद की घोषणा की है. जानकारी के मुताबिक 5 करोड़ सीएम के राहत फंड में जमा किए जायेंगे जबकि बाकी के 5 करोड़ रेडी टू इट फूड मटेरियल और अन्य आपूर्ति के लिए मदद दिए जाएंगे. इधर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी केरल को मदद की घोषणा की है. केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा कि उन्होंने केरल के सीएम से बात की है और वे केरल को 10 करोड़ की मदद राशि देंगे. उन्होंने ट्वीट के माध्यम से लोगों से अपील की कि वे आगे बढ़कर केरल के भाई-बहनों की मदद करें.
कोच्चि में नौसेना का एक बचाव दल बाढ़ प्रभावित इलाकों में पहुंच कर सहायता अभियान चला रहा है. आईएनएस वेंदुरुती के एक्जीक्यूटिव ऑफिसर कैप्टन पी ई प्रसाद ने कहा कि, 315 लोगों को नेवी कैंप के शेल्टर में लाया गया है. उनमें से 53 लोगों को कोच्चि में उनके रिश्तेदारों के यहां भेज दिया गया है. एर्नाकुलम के वेल्लोरकुन्नम में भी बाढ़ के कारण बुरा हाल है.
भारतीय नौसेना ने त्रिचुर, अलूवा और मवूत्तुपुझा में फंसे हुए लोगों को हवाई मार्ग से निकाला है. वीडियो में दिखाया गया है कि लोग जलमग्न घरों की छतों और पहाड़ों पर हैं तथा नौसेना हेलीकॉप्टरों के जरिए निकाल रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देशों पर रक्षा मंत्रालय ने राज्य में राहत और बचाव कार्य के लिए सेना की तीन इकाइयों की नयी टीमें भेजी हैं. राज्य में 1.5 लाख से ज्यादा बेघर और विस्थापित लोग राहत शिविरों में हैं.
सूत्रों ने बताया कि राज्य के 14 जिलों में से एक को छोड़ कर सभी हाई अलर्ट पर हैं. मोदी ने केरल के मुख्यमंत्री पी विजयन से आज सुबह फिर बात की और स्थिति से निपटने में केंद्र की मदद का उन्हें आश्वासन दिया. मोदी ने ट्वीट किया, ‘हम ने राज्य में बाढ़ की स्थिति पर चर्चा की. रक्षा मंत्रालय से कहा है कि राज्य में बचाव एवं राहत अभियानों को और बढ़ाए. केरल के लोगों की सुरक्षा और सलामती की प्रार्थना करता हूं.’
रक्षा मंत्रालय की तरफ से बचाव व राहत कार्य के लिए इस तरह के मदद किए जा रहे हैं. रक्षा मंत्रालय की तरफ से 1300 लाइफ जैकेट, 571 लाइफबॉय, 1000 रेनकोट, 1200 रेडी टू इट मील, 1500 फूड पैकेट, 25 मोटर बोट, 9 नॉन मोटर बोट भेजे गए गए हैं.
इस बीच बॉलीवुड के फिल्मी सितारों ने भी देश के लोगों से आगे आकर मदद करने का आह्वान किया है. वरुण धवन, अनुष्का शर्मा और अभिषेक बच्चन जैसी बॉलीवुड हस्तियों से लेकर दक्षिणी फिल्म जगत के दुलकेर सलमान और सिद्धार्थ जैसे दिग्गजों ने न केवल हेल्पलाइन नंबर साझा किए बल्कि जितनी संभव हो सके, मदद करने का आग्रह किया.