राजीव मिश्रा, भिलाई. 32वें सीनियर नेशनल बेसबॉल चैंपियनशिप का आयोजन छत्तीसगढ़ बेसबॉल एवं दुर्ग जिला बेसबॉल एसोसिएशन के सयुंक्त तत्वावधान में 8 फरवरी से 13 फरवरी तक होने जा रहा है. चैंपियनशिप का शुभांरभ गुरूवार की शाम को किया जायेगा. बीजेपी की राष्ट्रीय महासचिव सरोज पाण्डेय द्वारा शाम 4 बजे एक फ्लैग मार्च किया जायेगा. उसके बाद शाम 6 बजे खेल मंत्री भैयालाल राजवाड़े इसका विधिवत शुभारंभ करेगें. इसमें देशभर के 27 राज्यों के लगभग 1200 प्रतियोगी शामिल होंगे.
छत्तीसगढ़ से कुल 32 प्रतियोगी इसमें हिस्सा लेंगे. पिछली 31 प्रतियोगिताओं में सर्वाधिक बार दिल्ली की टीम विजेता रही है. जिसने 8 बार जीत दर्ज की है. इसके बाद गोवा और मध्यप्रदेश की टीम ने 6-6 बार जीत दर्ज की है. इस बार प्रतियोगिता में लगभग तीन अलग-अलग मैदानों में कुल 30 मैच खेले जाएंगे.
इसके पहले 8 फरवरी को कार्यक्रम के शुभारंभ के मौके पर सुबह कार्निवाल मार्च ग्लोब चौक सेक्टर 10 से भिलाई निवास तक किया किया, जिसमे सभी 1200 प्रतियोगी उनके कोच सहित अधिकारी वर्ग और गणमान्य नागरिक भी हिस्सा लेंगे. इस पूरे कार्यक्रम के लिए वरिष्ठ भाजपा नेता एवं राष्ट्रीय महामंत्री सरोज पांडेय, खेलमंत्री भैयालाल रजवाड़े भी उपस्थित रहेंगे.
इस ऐतिहासिक आयोजन को अविस्मरणीय बनाने के लिए प्रदेश भर के सभी मंत्रियों को आमंत्रित किया गया है. आयोजन समिति के सेकेट्ररी विष्णु ने कहा कि सीएम रमन सिंह भी इस आयोजन में शिरकत कर सकते हैं, हालांकि अभी उनकी सहमति औपचारिक रूप से नहीं मिली है.
स्वराज एक्सप्रेस और लल्लूराम डॉट कॉम इस आयोजन के मीडिया पार्टनर हैं.