मनीषा त्रिपाठी, भोपाल। मध्य प्रदेश में मिशन 2023 फतह करने के लिए कांग्रेस पार्टी ने पूरी ताकत झोंक दी है। एमपी में विजय पाने के लिए कांग्रेस का आलाकमान एक्टिव हो गया है। विधानसभा चुनाव के अंतिम सप्ताह में जोरों शोरों से प्रचार प्रसार करेगी। दिग्गज नेता अलग-अलग विधानसभाओं में जनसभा और रोड शो कर पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में माहौल बनाएंगे।

एमपी में भारतीय जनता पार्टी “मोदी के मन में एमपी, एमपी के मन में मोदी” के नारे के साथ चुनावी मैदान में उतर चुकी हैं। तो वहीं कांग्रेस के दिग्गज नेता भी चुनावी रण में उतर चुके हैं। कांग्रेस अपनी 11 गारंटियों और वचन पत्रों के आधार पर जनादेश की मांग कर रही है। प्रदेश में कांग्रेस चुनाव प्रचार थमने से पहले कांग्रेस ताबड़तोड़ जनसभाएं और रोड शो करेंगी।

धनतेरस पर जारी होगा बीजेपी का घोषणा पत्र! लाड़ली बहनों के लिए बनाया ये प्लान, जानिए क्या कुछ रहेगा खास

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, कांग्रेस सांसद राहुल गांधी, राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी, पीसीसी चीफ कमलनाथ की 33 सभाएं और रोड शो करेंगे। मल्लिकार्जुन खड़गे 5 चुनावी कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। कांग्रेस नेता राहुल गांधी का MP में 11 चुनावी कार्यक्रम संभावित है। वे 8 जनसभाएं, दो रोड शो और एक कॉर्नर मीटिंग करेंगे।

MP Special Report: इस सीट पर BSP-GGP का गठजोड़, बीजेपी-कांग्रेस के लिए बना सिर दर्द, आदिवासी विधायक की मांग ने पकड़ा जोर, बिगड़ सकता हैं खेल

वहीं कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी 4 चुनावी कार्यक्रमों में शिरकत करेंगी। वहीं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ताबड़तोड़ 13 चुनावी कार्यक्रम करेंगे। ये सभी नेता जनसभा और रोड शो कर पार्टी उम्मीदवार के पक्ष में समर्थन जुटाएंगे।

सिंधिया ने निभाई राहुल की दोस्ती: कैलाश बोले- MP में कांग्रेस ने हार स्वीकर ली, इसलिए EVM को दोष दे रहे, जवाब दे वो सनातन के साथ है या नहीं ?

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus