नई दिल्ली। दिल्ली में सोमवार को कोरोना के 331 नए मामले सामने आए हैं, जो 6 जून के बाद सबसे अधिक हैं और पिछले 24 घंटों में एक मरीज की मौत हुई है. स्वास्थ्य बुलेटिन में यह जानकारी दी गई है. नए मामलों के सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 14 लाख 43 हजार 683 और मृतकों की संख्या 25 हजार 106 हो गई है. इसके अलावा कोरोना पॉजिटविटी दर भी बढ़कर 0.68 प्रतिशत हो गई है, जो 2 जून के बाद सबसे अधिक है.

OMICRON से निपटने की कवायद, दिल्ली सरकार ने दिए 15 क्रॉयोजेनिक टैंकर खरीदने के ऑर्डर, अब ऑक्सीजन के परिवहन में नहीं आएगी दिक्कत

 

राजधानी में कोरोना मामलों की संख्या बढ़कर एक हजार से अधिक हो गई है और इस समय कोरोना मरीजों की संख्या 1 हजार 289 है, जो पिछले 6 माह में सबसे अधिक है. राजधानी में ओमिक्रॉन के अब तक 142 मामले सामने आ चुके हैं और इनमें से 23 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. राजधानी में कोरोना रिकवरी दर 98.17 प्रतिशत है और सक्रिय कोराना दर दिल्ली में 0.089 प्रतिशत और मृत्यु दर 1.74 प्रतिशत है. पिछले 24 घंटों में कोरोना के 144 मरीजों को छुट़्टी दिए जाने के बाद से कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 14 लाख 17 हजार 288 हो गई है और 692 मरीजों का घर पर ही इलाज जारी है. राजधानी में कोरोना कंटेनमेंट जोन की संख्या बढ़कर 310 हो गई है.

दिल्ली में कोविड नियमों का उल्लंघन करने पर 2 दिनों में वसूला गया 1.54 करोड़ रुपए का जुर्माना

 

राजधानी में पिछले 24 घंटों में 48 हजार 589 टेस्ट किए गए, जिनमें से 46,549 RT-PCR और 2,040 रैपिड एंटीजन टेस्ट हैं. इन्हें मिलाकर कुल टेस्ट की संख्या बढ़कर 3 करोड़ 24 लाख 47 हजार 831 हो चुकी है. पिछले 24 घंटों में 32,116 कोरोना वैक्सीन लगाई गई है, इनमें से 12,175 लोगों को पहली डोज और 19 हजार 941 लोगों को कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज लगाई गई है.अभी तक कुल मिलाकर 2 करोड़ 55 लाख 89 हजार 731 लोगों को कोरोना वैक्सीन दी जा चुकी है.