चंकी बाजपाई, इंदौर। मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में मादक पदार्थ की खपत इतनी बढ़ रही है कि आसपास के जिलों में अवैध रूप से किसानों ने खेती करना शुरू कर दिया है। इसी के तहत पुलिस ने एक ऐसे ही दो युवकों को पकड़ा है। जिनके पास से 4 लाख का 34 किलो गांजा जब्त किया है।

बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा का MP दौराः कल सुबह 10 बजे जबलपुर पहुंचेंगे, चुनाव अभियान का करेंगे शंखनाद

एडिशनल डीसीपी आनंद यादव ने बताया कि, द्वारकापुरी पुलिस द्वारा सरहनीय करवाई की गई है। पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर शंकर और नानुलाला नामक युवकों को पकड़ा है। जिनके पास से 34 किलो गांजा मादक पदार्थ जब्त किया गया है।

Lok Sabha Election 2024: MP में दलबदल जारी, इस पूर्व विधायक ने BJP नहीं, कांग्रेस का थामा दामन

पकड़े गए दोनों ही युवक धार जिले के रहने वाले हैं। जहां से आरोपी खेती करने के बाद इंदौर में बेचने के लिए आए थे। लेकिन उससे पहले ही पुलिस ने इन्हें पकड़ लिया। फिलहाल पुलिस आरोपियों के ग्रामीण अंचल में इस अवैध खेती के बारे में जानकारी निकाल रही है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H