रायबरेली. यूपी पीसीसी सदस्य शिवकुमार पांडेय के नेतृत्व में 35 पदाधिकारियों ने राष्ट्रीय कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को एक साथ इस्तीफा भेजा है. और पार्टी से इस्तीफे की मांग की है. एक साथ इतने पदाधिकारियों का इस्तीफा सौंपे जाने से कांग्रेस में उथल-पुथल मच गई है.

यूपी में इतनी बड़ी संख्या में पंचायत चुनाव से ठीक पहले एक साथ इस्तीफा देने से कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. पदाधिकारियों का कहना है कि पार्टी की नई कार्यकारिणी से असंतुष्ट होकर सभी ने इस्तीफा दिया है. इस्तीफा भेजने वालों में पार्टी के पूर्व प्रदेश सचिव, पूर्व जिलाप्रभारी, मौजूदा पीसीसी सदस्य शिव कुमार पांडेय आदि शामिल हैं.

पीसीसी सदस्य शिवकुमार पांडेय के नेतृत्व में 35 पदाधिकारियों ने एक साथ इस्तीफा भेजकर पार्टी में चल रहे मतभेद की जांच कराने की मांग की है। पत्र में लिखा गया है कि कांग्रेस पार्टी में आए दूसरे दलों के ने तों के शामिल होने पर पार्टी की नींव कमजोर होती जा रही है। इससे पार्टी को खासा नुकसान उठाना पड़ सकता है.