कवर्धा। कवर्धा जिले में पैरा खाने से 35 मवेशियों की मौत और तकरीबन 300 गायों के बीमार होने की खबर आ रही है. गायों की मौत औऱ बीमार होने की खबर के बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया है और मौके पर पशु विभाग के अधिकारी पहुंच गए हैं.

मामला लोहारा विकासखंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत गगरिया खमरिया का है. बताया जा रहा है कि एक चरवाहा मवेशियों को चराने ले गया था. जहां एक खेत में फसल कटने के बाद बचे पैरा को खाने के बाद मवेशियों की तबियत बिगड़ने लगी. मवेशियों की तबियत खराब होने पर वेटनरी डॉक्टर को बुलाया गया. लेकिन स्थिति बिगड़ते गई और देखते ही देखते मवेशियों की मौतें भी होने लगी. बताया जा रहा है कि मौत का आंकड़ा 35 पहुंच गया है.

जानवरों की मौत के पीछे की वजह फसल में इस्तेमाल किये गए कीटनाशक बताया जा रहा है. बताया जा रहा है कि फसल को कीट-पतंगों से बचाने के अत्याधिक मात्रा में कीटनाशक का इस्तेमाल किया गया था. फिलहाल इस मामले में अभी तक अधिकारिक रुप से किसी भी अधिकारी का बयान सामने नहीं आया है कि गायों की मौत के पीछे असली वजह क्या है?