रोहित कश्यप, मुंगेली. क्षेत्र में अवैध शराब का कारोबार करने वाले शातिर बदमाश ने पथरिया थाना अंतर्गत हथकेरा गांव से 5 किलोमीटर दूर टेसुआ नाले में करीब 35 पेटी देशी शराब छिपा रखा था. नाले में पानी कम होने के कारण ग्रामीणों को कुछ सामग्री दिखी.

जब ग्रामीणों ने पास जा कर देखा तो भारी मात्री में देसी शराब दबा कर रखी हुई मिली. जिसे ग्रामीणों ने फौरन ही पथरिया थाने में सूचना दी. मौके पर पहुंची पथरिया थाने की पुलिस नें नाले में छिपा कर रखी हुई, अवैध शराब को जब्त कर लिया. साथ ही पुलिस के द्वारा आस-पास के क्षेत्र में शराब के बारे में पूछताछ की जा रही है.

चुनाव में बांटने के लिए जताई जा रही अाशंका

नाले में मिली 35 पेटी अवैध शराब को लेकर ग्रामीण क्षेत्र में तरह-तरह की अफवाहे है. वही ग्रामीणों ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र में चोरी-छिपे शराब बेचने वालों के द्वारा ही किया गया है.गौरतलब है प्रदेश में चुनावी आदर्श आचार संहिता लगी हुई. पुलिस को आशंका है कि यह शराब करीब माह भर पुरानी है. कयास यह लगाई लगाई जा रही है कि चुनाव के मद्देनजर शराब का जखीरा छिपाकर रखा गया था. बहरहाल पुलिस और आबकारी विभाग की टीम ने अवैध शराब का जप्त कर लिया है.