नई दिल्ली. राजधानी में शनिवार को लोकसभा चुनाव के लिए मतदान होने हैं. ऐसे में मतदान केंद्रों की सुरक्षा को लेकर पुलिस ने भी पूरी तैयारी कर ली है. दिल्ली पुलिस के साथ ही अर्धसैनिक बलों की 46 कंपनियां, होम गार्ड, ड्रोन टीम, सीसीटीवी सर्विलांस टीमें तैनात रहेंगी.

खासतौर से संवेदनशील बूथों के पास विशेष बंदोबस्त किए जाएंगे. हाल ही में तैयारियों को लेकर पुलिस आयुक्त संजय अरोड़ा ने वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की बैठक भी ली है. राजधानी में गुरुवार शाम को चुनाव प्रचार थम जाएगा और शनिवार को मतदान होगा. इसके लिए दिल्ली में 2600 से ज्यादा मदतान केंद्र बनाए जा रहे हैं, जहां 13 हजार से ज्यादा बूथों पर मतदान होगा. 7 से 12 बूथ वाले मतदान केन्द्रों की सुरक्षा जिम्मेदारी इंस्पेक्टर स्तर के अधिकारी के पास होगी, जबकि इससे ज्यादा बूथ वाले मतदान केन्द्र पर सुरक्षा का जिम्मा एसीपी के पास होगा. प्रत्येक जिले के सभी बूथों की सुरक्षा जिम्मेदारी डीसीपी के पास होगी. वह खुद इन बूथों का जायजा लेंगे.

दिल्ली के बाजारों में सुरक्षाकर्मी तैनात एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि हाल ही में पुलिस आयुक्त ने सुरक्षा को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक भी की है. इसमें बताया गया कि चुनाव में दिल्ली पुलिस के 25 हजार से ज्यादा जवान तैनात रहेंगे. पांच हजार होम गार्ड, जबकि अर्धसैनिक बलों की कुल 46 कंपनियां तैनात रहेंगी. बीते शनिवार से अर्धसैनिक बलों के लगभग 3500 जवान सुरक्षा में जगह-जगह तैनात हो गए हैं. फिलहाल इन सुरक्षाकर्मियों को दिल्ली के बाजारों, पिकेट और संवेदनशील इलाकों में लगाया गया है.

7 मतगणना केंद्र बनेंगे 23 मई तक से इन जवानों को सभी बूथ पर तैनात कर दिया जाएगा. मतदान के बाद 28 कंपनियों को लौटा दिया जाएगा. वहीं, 18 कंपनियों को मतदान गणना केन्द्रों पर तैनात किया जाएगा.

पुलिस द्वारा संवेदनशील बूथों के पास 46 ड्रोन तैनात किए जाएंगे. यह ड्रोन न केवल मतदान केन्द्र, बल्कि आसपास के घरों पर भी नजर रखेंगे ताकि किसी प्रकार का अवैध सामान छतों पर न रखा हो. सीसीटीवी के जरिये भी कई जगहों पर पुलिस निगरानी करेगी. इसके लिए कंट्रोल रूम भी बनाए गए हैं.