रायपुर. साल 2000 में स्थापित हुए 36 राइडर्स क्लब कुछ ही वर्षों में छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा और सक्रिय राइडर्स क्लब बन चुका है. इसी कड़ी में 36 राइडर्स क्लब की वार्षिक बैठक रायपुर में सफलतापूर्वक संपन्न हुई. बैठक में नई कार्यकारिणी का गठन किया गया. इस दौरान क्लब की भविष्य की दिशा, उद्देश्यों और गतिविधियों पर विस्तृत चर्चा की गई. उपस्थित सभी सदस्यों ने नए निर्वाचित पदाधिकारियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी. (36 राइडर्स क्लब की नई कार्यकारिणी घोषित)

36 राइडर्स क्लब पिछले कई वर्षों से छत्तीसगढ़ सहित भारत के विभिन्न पर्यटन स्थलों का भ्रमण करता आया है. क्लब द्वारा छत्तीसगढ़ की प्राकृतिक सुंदरता, ऐतिहासिक धरोहर, संस्कृति और पर्यटन स्थलों को बड़े स्तर पर बढ़ावा देने का भी महत्वपूर्ण कार्य किया जाता है, जिससे प्रदेश के पर्यटन को राष्ट्रीय पहचान मिल सके. यात्राओं के दौरान सदस्य स्थानीय संस्कृति, खानपान और परंपराओं को समझते हैं. साथ ही सामाजिक जागरूकता के संदेश भी जन-जन तक पहुंचाते हैं.

समय-समय पर क्लब द्वारा हेलमेट अवेयरनेस कैंपेन, यातायात नियमों के पालन पर कार्यशालाएं और जागरूकता राइड आयोजित की जाती हैं, जिनमें पुलिस प्रशासन का सहयोग हमेशा मिलता रहा है.

बैठक में नवगठित कार्यकारिणी ने नए उद्देश्यों के साथ अधिक स्थानों की खोज, छत्तीसगढ़ पर्यटन को और व्यापक स्तर पर प्रोत्साहित करने और सामाजिक अभियानों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की. सभी सदस्यों ने विश्वास जताया कि नई कार्यकारिणी का गठन क्लब के उज्ज्वल भविष्य के लिए मील का पत्थर सिद्ध होगा.

नव-निर्वाचित कार्यकारिणी

संरक्षक:
• डॉ. वरुण ताम्रकार

अध्यक्ष:
• मनीष ठाकुर

उपाध्यक्ष:
• दीपक सिंह

सचिव:
• दिनेश जायसवाल

सहसचिव:
• पंकज किंगरानी
• अनुग्रह

कोषाध्यक्ष:
• मेहुल चौबे

मीडिया प्रभार:
• अमित बाघ
• दानिश

प्रवक्ता:
• डॉ. भार्गव आयंगर
•  मेहुल चौबे