जशपुर. संकल्प शिक्षण संस्थान के 36 छात्र-छात्राओं ने जून 2022 में आयोजित जेईई मेंस की परीक्षा क्वालीफाई की है. इस संस्थान से जेईई मेंस की परीक्षा में कुल 69 बच्चे बैठे थे, जिसमें से 36 बच्चे क्वालीफाई किए हैं. इसमें अपिव के 7, अनुसूचित जनजाति के 26 एवं अनुसूचित जाति के 3 बच्चों ने सफलता प्राप्त की है. ये सभी बच्चे एडवांस परीक्षा में शामिल होंगे.
संकल्प शिक्षण संस्थान का संचालन कलेक्टर रितेश कुमार अग्रवाल एवं मुख्य कार्यपलन अधिकारी जितेंद्र यादव के मार्गदर्शन में खनिज न्यास निधि मद से जिला प्रशासन की ओर से किया जा रहा है. जेईई परीक्षा की तैयारी गत वर्ष वर्चुअल क्लास के माध्यम से संकल्प शिक्षण संस्थान जशपुर के शिक्षकों द्वारा कराई गई थी. संकल्प से बाहर के विभिन्न शासकीय विद्यालयों के बच्चों के लिए 45 दिवसीय क्रैश कोर्स भी आयोजित किया गया था. इसमें से कई बच्चे जेईई परीक्षा क्वालीफाई किए हैं. इसके साथ ही स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय जशपुर के 10 बच्चों को भी संकल्प के शिक्षकों द्वारा तैयारी कराई गई थी, जिसमें से 5 बच्चे सफल रहे.
12 से लगेगी एडवांस की कक्षाएं
संकल्प शिक्षण संस्थान जशपुर के प्रचार्य विनोद कुमार गुप्ता ने बताया कि जिन विद्यर्थियो ने जेईई मेंस परीक्षा क्वालीफाई कर ली है उन्हें भी एडवांस परीक्षा की तैयारी संकल्प शिक्षण संस्थान जशपुर द्वारा कराई जाएगी. ऐसे विद्यार्थी संकल्प शिक्षण संस्थान जशपुर से संपर्क कर सकते हैं. एडवांस की विशेष कक्षाएं 12 अगस्त 2022 से प्रारंभ होगी. एडवांस की परीक्षा 28 अगस्त 2022 को होना है. एडवांस के लिए पंजीयन 8 से 11 अगस्त तक किया जाएगा. सभी बच्चों का परीक्षा से पहले दो बार टेस्ट संकल्प में लिया जाएगा.
इन्होंने विद्यार्थियों को दी बधाई
संकल्प के विद्यार्थियों की इस सफलता पर कलेक्टर जशपुर रितेश कुमार अग्रवाल, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत जशपुर जितेंद्र यादव, जिला शिक्षा अधिकारी जेके प्रसाद, संकल्प के प्राचार्य विनोद कुमार गुप्ता, यशस्वी जशपुर के संजीव शर्मा, अवनीश पाण्डे, शिक्षक शिवसुन्दर यादव, अभिषेक आनंद, विशाल पाण्डे, मुकेश वर्मा, अश्विनी सिंह, ज्योति श्रीवास्तव, दिलीप सिंह, ममता सिन्हा, मनीषा भगत, गजेन्द्र साहु, राजेन्द्र प्रेमी, प्रभात मिश्रा, भैरव भौमिक, शांति कुजूर, राजेन्द्र नंदे, ताराचंद कश्यप, दीपक महतो, दिलीप राम, प्रदीप नायक ने बधाई दी है.
ये हैं क्वालीफाई करने वाले छात्र
मिथलेश्वरी बाई, सरभु राम, गुलाम रब्बानी, नितेश कुमार यादव, यशवन्त कुमार, मो. तौसिफ अंसारी, पदमा यादव, ज्योति यादव, लोकेश भगत, कुणाल यादव, ओमरानी कश्यप, ईश्वर चैहान, रितेश भगत, मंजुशा एक्का, समीर कुमार तिर्की, प्रमोद कुमार, निशांत कुजूर, मेघारानी लकड़ा, जुगूल राम, मीरा सिदार, खुश्बु राठिया, अंशु केरकेट्टा, भारती लहरे, कमला पैंकरा, देवेश साय, दिपशिखा तिर्की, अश्विनी भगत, लतिका भगत, अराधना बेक, श्रवण कुमार, अर्जुन विशाल, नेहा बड़ा, योगेश कुमार सिदार, शोभित लकड़ा, संजना पैंकरा, सुलेमान लकड़ा ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर जेईई की परीक्षा क्वालीफाई करते हुए जिले का नाम रोशन किया है.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने के लिए करें क्लिक